सुशील मोदी को श्रद्धांजलि देंगे प्रधानमंत्री मोदी

pm modi in bihar -

Modi Tribute Sushil Modi: पीएम नरेंद्र मोदी आज सुशील मोदी को श्रद्धांजलि देंगे। पहली बार भाजपा कार्यालय जाएंगे। बिहार में 10 दिन के अंदर पीएम मोदी का यह दूसरा दौरा होगा। लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद पीएम मोदी का बिहार में ये सातवां दौरा है। आज पहली बार प्रधानमंत्री मोदी, पटना में स्थित भाजपा कार्यालय में जाएंगे।

Modi Tribute Sushil Modi: सोमवार के शाम 6:30 बजे पीएम नरेंद्र मोदी विशेष विमान से पटना पहुंचेंगे। इसके बाद वे भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी को श्रद्धांजलि देने उनके घर जाएंगे। यहां से फिर वो पटना स्थित भाजपा कार्यालय जाएंगे। जहां लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के खत्म होने के बाद अगले चरणों को लेकर नेताओं से विशेष चर्चा करेंगे। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिंह, पटना-साहिब पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद और रामगोपाल यादव सहित भाजपा के तमाम बड़े नेता मौजूद रहेंगे।

Modi Tribute Sushil Modi: पीएम मोदी बीजेपी दफ्तर से मीटिंग खत्म करने के बाद सीधे राजभवन जाएंगे। राजभवन में ही रात्रि विश्राम करेंगे। ख़बर के मुताबिक़ पीएम मोदी, रामगोपाल यादव से भी मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी के लिए राजभवन में ही बिहार के पसंदीदा भोजन दाल चावल की व्यवस्था की जाएगी। बता दें कि पिछली बार पीएम मोदी 12 मई को जब बिहार आए थे, तो पटना में पहली बार देर रात तक रोड शो किया था। इसके बाद वे राजभवन में ही रात्रि विश्राम किए थे। अगले सुबह सोमवार को पटना स्थित साहिब गुरुद्वारे पहुंचे थे।

इसे भी पढ़ें-कांग्रेस और झामुमो को विकास की क ख ग घ भी नहीं आता?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 मई मंगलवार को बिहार में दो जगह जनसभा को संबोधित करेंगे। पश्चिमी चंपारण- बेतिया लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी संजय जायसवाल के समर्थन में रैली को संबोधित करेंगे। वहीं दूसरी ओर पीएम नरेंद्र मोदी सिवान संसदीय क्षेत्र से एनडीए उम्मीदवार विजयलक्ष्मी देवी की समर्थन में वोट मांगेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *