Tiger 3 Teaser को टीजर नहीं कहा जाएगा, जैसे SRK की जवान के टीजर को टीजर न कहकर Jawan Prevue कहा गया था वैसे सल्लू की फिल्म के टीजर को कुछ और ही नाम दिया गया है.
Tiger 3 Teaser Release Date: सलमान खान के फैंस Tiger 3 को लेकर भयंकर माहौल बनाए हुए हैं. क्योंकि YRF Spy Universe की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘टाइगर 3’ का टीजर जल्द रिलीज होने वाला है. Salman Khan स्टारर इस फिल्म को लेकर वैसे कोई डिटेल सेट से बाहर नहीं आई है लेकिन Pinkvilla में छपी एक खबर के अनुसार Tiger 3 Teaser सितंबर की 27 तारीख को रिलीज हो सकता है. लेकिन इसमें भी एक ट्विस्ट है, टाइगर 3 टीजर को, टीजर नहीं कहा जाएगा बल्कि इसे ‘टाइगर का संदेश’ (Message Of Tiger) बोला जाएगा।
टीजर को टीजर न कहने का ट्रेंड किसी और ने नहीं बल्कि Shahrukh Khan की लेटेस्ट फिल्म Jawan से शुरू हुआ है. SRK की Jawan Teaser को टीजर की जगह Jawan Prevue कहा गया था जो सिनेमा वर्ल्ड में चर्चा का विषय बन गया था. अब सल्लू भी अपनी फिल्म के टीजर को ‘टाइगर का मैसेज’ कह रहे हैं.
ये भी हो सकता है कि 27 सितंबर को रिलीज होने वाला ‘Tiger Ka Message’ सचमुच में टीजर न होकर सिर्फ सलमान खान का वीडियो हो जिसमे वो पब्लिक को कोई संदेश देना चाहते हों. जो भी हो फैंस 27 सितंबर का बेसब्री से इंताजर कर रहे हैं.
Tiger 3
सलमान खान की टाइगर 3, YRF Spy Universe की 5वीं और सलमान खान के साथ तीसरी फिल्म है. Tiger 3 YRF की सबसे महंगी फिल्म भी है जिसका बजट 350 करोड़ रुपए है. इस फिल्म में शाहरुख़ Pathaan के कैरेक्टर में रूप में दिखाई देंगे जैसे Pathaan में सलमान Tiger के रूप में दिखाई दिए थे. Tiger 3 में एक हादसे के बाद दो जिगरी दोस्त Tiger और Pathaan के बीच झगड़ा हो जाता है और यहीं से YRF की Tiger Vs Pathaan की कहानी शुरू होती है.
खैर Tiger 3 की बात करें तो इस फिल्म को इसी साल दिवाली में रिलीज करने का प्लान है. Tiger में सलमान के अलावा कटरीना कैफ, इमरान हाशमी, रेवती, रिधि डोगरा, रणवीर शौरी, कुमुद मिश्रा जैसे एक्टर्स नज़र आने वाले हैं. फिल्म के निर्देशक मनीष शर्मा हैं.