आतंकी पन्नू के बाद अब इन 19 खालिस्तानियों की प्रॉपर्टी जब्त करेगी NIA! दोहरी नागरिकता भी खत्म होगी

NIA Releases List Of 19 Khalistani Terrorists

भारत से विदेश भागकर, भारत के ही खिलाफ षड़यत्र रचने वाले खालिस्तानियों को अब सरकार ने सबक सिखाना शुरू कर दिया है. राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी यानी NIA ने 19 खालिस्तानियों की लिस्ट बनाई है जिनपर एक्शन लिया जाना है.

NIA Releases List Of 19 Khalistani Terrorists: विदेशों में छिपकर भारत के खिलाफ षड्यंत्र रचने वाले भगोड़े खालिस्तानियों के खिलाफ अब NIA सख्त एक्शन लेने वाली है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने ऐसे 19 खालिस्तानी आतंकियों की लिस्ट जारी की है जो विदेशों में रहकर भारत के खिलाफ लोगों को बरगलाने का काम करते हैं.

सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के मुखिया और खालिस्तानी आतंकी गुरुपतवंत सिंह पन्नू (Khalistani terrorist Gurpatwant Singh Pannun) की चंडीगढ़ और अमृतसर में मौजूद प्रॉपर्टी को जब्त करने के बाद NIA उन भगोड़े खालिस्तानियों की भी संपत्ति को अटैच करने वाली है जिनका नई लिस्ट में नाम है. इस लिस्ट में शामिल 19 खालिस्तानियों का नाम देश के भगोड़ों की लिस्ट में भी दर्ज है और ये कनाडा, यूके, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और दुबई में रहते हैं.

NIA द्वारा जारी 19 खालिस्तानियों की लिस्ट

NIA द्वारा जारी इस लिस्ट में मोस्ट वांटेड आतंकियों से लेकर भगोड़े खालिस्तानियों का नाम शामिल है. जिनमे परमजीत सिंह पम्मा, कुलवंत मुठड़ा, सुखपाल सिंह, सरबजीत बेनूर, कुलवंत, गुरप्रीत सिंह, हारजप, हरप्रीत सिंह, रणजीत नीटा, गुरमीत सिंह, जसमीत हकीमजादा, गुरजंत ढिल्लन, लखबीर रोड़े, अमरदीप पुरेवाल, जतिंदर ग्रेवाल, दुपिंदर जीत, एस हिम्मत सिंह, वाधवा सिंह (बब्बर चाचा) और जे धालीवाल हैं.

NIA इनके साथ क्या करेगी

इन खालिस्तानियों के नाम भारत में जितनी संपत्तियां-कारोबार होंगे उन्हें अटैच कर दिया जाएगा। ये सम्पत्तियां भारत सरकार के अधीन हो जाएंगी। शनिवार को ही NIA ने खालिस्तानी आतंकियों की प्रॉपर्टी को जब्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है. अमेरिका में रह रहे आतंकी पन्नू की 46 एकड़ कनाल जमीन, चंडीगढ़ के 15C में एक घर को जब्त कर लिया गया है. वहीं कनाडा में मारे गए आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की प्रॉपर्टी को भी जब्त किया गया है.

इन 19 भगोड़ों की दोहरी नागरिकता भी खत्म होगी

भारत सरकार लिस्ट में शामिल 19 भगोड़ों के अलावा अन्य खालिस्तानियों की पहचान करना शुरू कर दिया है जो भारत से भागकर विदेश की नागरिकता लेने के बाद भारत के खिलाफ हो जाते हैं. सरकार उन लोगों को भी चिन्हित कर रही है जो विदेशों में खालिस्तानी मूवमेंट का हिस्सा बनते हैं. ऐसे लोगों का IOC कार्ड रद्द किया जा सकता है. IOC वे भारतीय कार्ड है जो विदेश में रहने वाले NRIs को दोहरी नागिकता देता है. IOC कार्ड वालों को भारत आने के लिए VISA की जरूरत नहीं पड़ती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *