भारत में Battery Storage Factory लगाना चाहते हैं Elon Musk! इससे देश को क्या फायदा होगा?

Tesla-Powerwall-India

Tesla Plant India के अलावा Elon Musk भारत में बैटरी स्टोरेज फैक्टरी भी स्थापित करना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने Powerwall System बनाने का भी प्रस्ताव पेश किया है.

Elon Musk Will Establish Battery Storage Factory India: भारतीय लंबे समय से Made In India Tesla Car खरीदने का इंतजार कर रहे हैं. Tesla के माई-बाप Elon Musk भी भारत में टेस्ला प्लांट (Tesla Plant India) स्थापित करना चाहते हैं. इस प्रोजेक्ट को लेकर सरकार और कंपनी के बीच बातचीत जारी है. इस बीच एलन मस्क ने भारत में एक और प्रोजेक्ट शुरू करने में दिलचस्पी जताई है.

Elon Musk की कंपनी Tesla, भारत में बैटरी स्टोरेज सिस्टम बनाना और बेचना चाहती है. भारत में Battery Storage Factory स्थापित करने के लिए कंपनी के लोगों ने भारत सरकार के अधिकारीयों को एक प्रपोजल भी भेजा है.

टेस्ला ने अपने ‘पॉवरवॉल’ सिस्टम के साथ भारत में बैटरी स्टोरेज सिस्टम स्थापित करने की पेशकश की है. Tesla Powerwall एक ऐसा सिस्टम है जो रात में बिजली की कमी के दौरान इस्तेमाल के लिए सोलर पैनल या ग्रिड में पॉवर स्टोर कर सकता है. Tesla इस प्लांट को स्थापित करने के लिए भारत सरकार से अतिरक्त इंसेंटिव मांग रही है हालांकि सरकार ने किसी भी तरह का इंसेंटिव देने से मना कर दिया है.

कहा जा रहा है कि सरकार और Tesla दोनों ही इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्सुक हैं. Tesla ने जो प्रपोजल दिया है उसकी भारत सरकार समीक्षा कर रही है.

भारत में स्थापित होगी Tesla मैन्युफैक्चरिंग

PM Modi की यूएस यात्रा के दौरान Elon Musk ने भारत में Tesla मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि हम भारत सरकार से इस मामले में मीटिंग कर रहे हैं और फैक्ट्री स्थापित करने के लिए जमीन की तलाश कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक Tesla, भारत में प्लांट स्थापित कर अमेरिका में मिलने वाली Tesla Car से भी सस्ती इलेक्ट्रिक कार बनाना चाहती है. ऐसी संभावना है कि अगले साल जब एलन मस्क भारत दौरे पर आएँगे तभी Tesla Plant India की आधारशिला स्थापित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *