भारत ने Asian Cricket में पहली बार जीता गोल्ड, श्रीलंका को 19 रन से दी मात

Asian cricket india team won gold

भारत ने एशियन गेम्स के विमेंस क्रिकेट इवेंट में गोल्ड मेडल जीत लिया है। सोमवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 19 रन से हराया। यह भारत का एशियन क्रिकेट इवेंट का पहला मेडल है। इससे पहले भारत ने किसी एशियन क्रिकेट गेम्स मे हिस्सा नहीं लिया था।

भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 116 रन बनाए और श्रीलंका को 117 रन का टारगेट दिया। श्रीलंका की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 97 रन ही बना सकी। भारत के लिए तितास साधु ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।

यहां से श्रीलंकाई पारी

चेज करने उतरी श्रीलंका की ओर से हसिनी परेरा ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 22 गेंदों पर 25 रन की पारी खेली। उनके अलावा नीलाक्षी डी सिल्वा ने 34 गेंदों पर 23 रन बनाए। भारत की ओर से तितास साधु ने 4 ओवर में केवल 6 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए । राजेश्वरी गायकवाड़ ने 20 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं दिप्ती शर्मा, पूजा वस्त्रकार और देविका वैद्य को 1-1 विकेट मिला।


पवरप्ले: श्रीलंका की ख़राब शुरुआत

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम की शुरुआत ही ख़राब रही. श्रीलंका ने 6 ओवर मे 3 विकेट गंवाकर मात्र 28 रन बनाए .तीनो विकेट तितास साधु ने लिए।

ऐसे गिरे श्रीलंका के विकेट

  • पहला: संजीवनी (1 रन): तीसरे ओवर की पहली गेंद पर तितास साधु की बॉल पर हरमनप्रीत कौर ने कैच किया।
  • दूसरा: विष्मी गुणरत्ने (0 रन): तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर तितासा साधु ने बोल्ड किया।
  • तीसरा: अटापट्टू (12 रन): पांचवे ओवर की दूसरी बॉल मे दीप्ती शर्मा ने कैच पकड़ा बॉलर यहाँ भी तितास साधु रहीं।
  • चौथा: हसिनी परेरा (25 रन): 10वें ओवर की पांचवी गेंद पर गायकवाड़ की गेंद पर वस्त्रकार ने कैच किया।
  • पांचवां: नीलाक्षी डि-सिल्वा (23 रन): 17वें ओवर की पहली गेंद पर पूजा वस्त्रकर ने बोल्ड किया।
  • छठा: ओशादी रणसिंघे ( 19 रन): 18वें ओवर की चौथी गेंद पर दिप्ती शर्मा की बॉल पर तितास साधुने कैच लपका।
  • सांतवा : दिहारी (5 रन): 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर देविका वैद्य की बॉल पर रिचा घोष किया।
  • आठवां सुगंधिका कुमारी (5 रन): 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर गायकवाड़ ने रिचा घोष के हाथों स्टंप आउट किया।

यहां से भारतीय पारी

स्मृति मंधाना ने भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए । उन्होंने 45 बॉल पर 46 रन की पारी खेली। मंधाना के अलावा 40 बॉल पर 42 रन की पारी जेमिमा रोड्रिग्स ने भी खेली। श्रीलंका की ओर से इनोका रणवीरा, सुगंधिका कुमारी और उदेशिका प्रबोधनी ने 2-2 विकेट लिए ।

अच्छी शुरूआत के बाद लड़खड़ाई भारतीय टीम

भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही। शुरुआती 14 ओवर मे भारतीय टीम ने एक विकेट गंवाकर 86 रन बना लिए, लेकिन अंतिम के 6 ओवर मे 6 विकेट खोकर मात्र 36र न ही बना सकी जिसकी बदौलत टीम मात्र 116 रन ही बना पाई. जेमिमा और मंधाना के अलावा कोई खिलाड़ी क्रीज पर लंबे समय तक नहीं टिक पाया। मंधाना और रोड्रिग्स ने 73 रनों की साझेदारी की। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 67 बॉल पर 73 रन जोड़े। इस साझेदारी को इनोका रणवीरा ने तोड़ा

ऐसे गिरे भारत के विकेट

  • पहला : शेफाली वर्मा (9 रन): चौथे ओवर की चौथी गेंद पर सुगंधिका कुमारी की बॉलिंग में संजीवनी ने स्टंप आउट किया।
  • दूसरा : स्मृति मंधाना (46 रन) : 15वें ओवर की पांचवी गेंद पर रणवीरा की बॉल में प्रबोधनी ने कैच किया।
    तीसरा : रिचा घोष (9 रन): 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर रणवीरा की गेंद पर संजीवनी ने कैच किया।
  • चौथा: हरमनप्रीत कौर (2 रन): 18वें ओवर की पांचवी बॉल पर प्रबाधनी की बॉल पर संजीवनी ने कैच किया।
  • पांचवां: पूजा वस्त्राकर (2 रन): 19वें ओवर की चौथी गेंद पर सुगंधिका की गेंद पर गुणरत्ने ने कैच किया।
  • छठा: जेमिमा रोड्रिगेज (42 रन): 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर प्रबोधनी की गेंद पर गुणरत्ने ने कैच पकड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *