मृत्यु से पहले मिलते हैं ये 5 संकेत, क्या आपको भी मिल रहे है?

These signs are seen before death

Mrityu Ke Sanket Hindi Mei: मृत्यु एक ऐसी सच्चाई है, जिसे ना ठुकराया जा सकता है ना ही बदला जा सकता है. एक ना एक दिन मृत्यु हर किसी की चौखट पर दस्तक अवश्य देती है. लेकिन मृत्यु अपने आने के संकेत पहले ही देने लगती है. पौराणिक मान्यताओं, प्राचीन ग्रंथों और अनुभवों के अनुसार जब किसी व्यक्ति की मृत्यु होने वाली होती है तब उसे अपनी मृत्य के संकेत मिलने लगते हैं. आइये जानते हैं मौत के दस्तक देने के उन संकेतों के बारे में.

मौत नज़दीक होने पर शरीर से आती है अजीब गंध

आध्यात्मिक और पारम्परिक मान्यताओं के हिसाब से व्यक्ति की जब मृत्यु होने वाली होती है, उसके ठीक एक दिन पहले घर में एक अजीब सी गंध हर जगह होती है. पहले ये गंध उस व्यक्ति को आती है जिसकी मृत्यु होने वाली होती है. लेकिन जैसे जैसे समय बीतता है ये गंध मृतक के बच्चों और पति/पत्नी को आने लगती है.

पूरी ज़िन्दगी क्या किया उसकी पूरी झलक अचानक सपने में दिखती है

मृत्यु के कुछ समय पहले ही व्यक्ति को एक दम अचानक से एक विज़न दिखाई देता है, ये विज़न उसकी ज़िन्दगी के पलों को एक फ्लैस बैक की तरह दीखता है, जो अच्छा और डरावना दोनों लगता है.

मृत्यु से पहले परछाई नहीं दिखती

जब किसी व्यक्ति की मृत्यु होने वाली होती है तब उसे अपनी परछाई दिखना बंद हो जाती है मानों व्यक्ति से अफ्ले व्यक्ति की परछाई ने दुनिया को अलविदा कह दिया हो.

मृत्यु से पहले व्यक्ति इन्द्रियां काम करना कर देती हैं बंद

मृत्यु जब किसी के दरवाज़े में दस्तक देती है तो कुछ दिन पहले ही व्यक्ति के सूंघने, देखने, सुनने और बोलने की क्षमता कम हो जाती है, और व्यक्ति को अकेले रहना पसंद आने लगता है वो घर के लोगो से अलग अलग रहना शुरू कर देता है.

मृत्यु से पहले शीशे में नहीं दिखती छवि

मृत्यु जब नज़दीक होती है तब मृतक को अपनी छवि शीशें में दिखना बंद हो जाती है या शरीर पारदर्शी दिखने लगता है. व्यक्ति को अजीब से आवाज़ें सुनाई देने लगती है. मानों कोई एक ऐसी शक्ति है जो दिख नहीं रही है लेकिन वो आपको बुला रही है. क्या आपको भी ये संकेत मिल रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *