वाह रे सुशासन… कंधे पर बेटे का शव ले गया मजदूर पिता, नहीं मिली एंबुलेंस

bihar news

Bihar Hospital Viral Video: एक मजदूर पिता अपने बटे का इलाज कराने अस्पताल लेकर आया था जहां इलाज के अभाव में उसकी मौत हो मौत हो गई। इसके बाद बेटे का शव ले जाने के लिए अस्पताल प्रबंधन ने उसे एक एंबुलेंस तक उपलब्ध नहीं कराया सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. वीडियो देखकर यूजर्स बिहार सरकार को खूब खरी खोटी सुनाई।

Bihar: वैसे तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुशासन बाबू के नाम से जाने जाते हैं. लेकिन बिहार के अस्पाताल का वीडियो सामने आने के बाद से सीएम पर जमकर आरोप लग रहे हैं, दरअसल, वायरल वीडियो में एक मजदूर पिता अपने मरे हुए बेटे का शव कंधे पर ले जाता हुआ दिख रहा है. वीडियो में बेबस पिता की चीखें लोगों को झकझोर कर रख दीं. वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर भड़ास उतारी. कुछ यूजर्स कर रहे हैं कि ये बाप जो लाश अपने कंधे पर उठाकर ले जा रहा है, वह उसके बेटे की नहीं, बल्कि सरकार के सड़ चुके सिस्टम की लाश है.

बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो बिहार के समस्तीपुर का है. दावा किया जा रहा है कि एक मजदूर पिता अपने पांच साल के बेटे का इलाज कराने सरकारी अस्पताल लेकर आया था. इलाज ना ह्मेने के कारण उसकी मौत हो जाती है. इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने बेटे का शव ले जाने के लिए उसे एक एंबुलेंस देना तक जरूरी नहीं समझा, जिसके बाद बेबस पिता अपने बेटे की लाश कंधे पर लेकर ही निकल पड़ा.

इलाज के अभाव में मौत, एंबुलेंस भी नहीं मिली

वीडियो में देखा जा सकता है कि बेबस पिता अपने बेटे का शव कंधे पर ले जा रहा है. उसके रोते हुए बस बेटा-बेटा चिल्ला रहा है. वीडियो में कुछ लोग पास में खड़े होकर तमाशा देख रहे हैं. इसके बाद वह अपने बेटे की लाश को सीने से लगाए हुए बाइक पर बैठ जाता है. वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने इसके लिए लोग सरकार को दोषी ठहराया है.

फूटा यूजर्स का गुस्सा

सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स के जमकर कमेंट आ रहे हैं. कई यूजर्स इसे सिस्टम और सरकार की नाकामी बताया. एक अन्य यूजर ने लिखा माननीय स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय जी केवल CM हाउस में बैठकर डॉक्यूमेंट्री फिल्म ही देखिएगा या बिहार के अस्पतालों को भी देखिएगा। मत भूलिए बिहार की जनता ने डॉक्यूमेंट्री बनाने और देखने के लिए वोट नहीं किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *