मध्यप्रदेश में बनेगा देश का सबसे बड़ा दिव्यांग पार्क, 21 दिव्यांगताओं के अनुकूल होगी सुविधाएं

टीकमगढ़। मध्यप्रदेश में देश का सबसे बड़ा दिव्यांग पार्क बनाए जाने की पहल शुरू हो गई है। जिसमें 21 दिव्यांगताओं के अनुकूल सुविधाएं बनाए जाने की योजना तैयार की जा रही है। यह दिव्यांग पार्क टीकमगढ़ नगर पालिका परिषद के द्वारा बनाए जाने की तैयारी कर रहा है। बालाघाट के नगर पालिका परिषद की 6 एकड़ जमीन पर यह दिव्यांग पार्क विकसित किया जाएगा।

इस तरह की होगी सुविधाएं

बालाघाट में बनाए जा रहे दिव्यांग पार्क में 21 दिव्यांगताओं के अनुकूल सुविधाएं बनाई जाएगी। जिनमें ओपन जिम, लूडो, शतरंज, ब्रेल, म्यूजिक थेरेपी, वाटर थेरेपी, स्मेल गार्डन, टच गार्डन जैसी सुविधाएं होंगी। दिव्यांग पार्क बनाए जाने को लेकर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री तथा सांसद डा. वीरेंद्र कुमार के अनुसार टीकमगढ़ में देश का सबसे बड़ा दिव्यांग पार्क बनाने के लिए पहल शुरू की गई है। इस पार्क के निर्माण में जिला प्रशासन एवं नगरीय निकाय का सहयोग लेकर तैयारी की जा रही है।

20 करोड़ रूपए होगे खर्च

बालाघाट में स्थानिय प्रशासन के सहयोग से बनाए जाने वाले दिव्यांग पार्क में तकरीबन 20 करोड़ रूपए खर्च करके तैयार किया जाएगा। जिसमें दिव्यांग बच्चों को इस पार्क में एक अलग तरह का सुकून मिल सकें। जानकारी के तहत अभी नागपुर में देश का सबसे बड़ा दिव्यांग पार्क बना हुआ है। नागपुर में यह पार्क अभी 90 हजार वर्गफीट में फैला है। इसमें स्पर्श और गंध उद्यान, हाइड्रो थेरेपी और संगीत चिकित्सा जैसी विभिन्न सुविधाएं शामिल हैं, लेकिन इससे अधिक सुविधाओं के साथ ही बड़े क्षेत्र में तकरीबन 2 लाख 61 हजार 360 वर्गफीट में दिव्यांग पार्क एमपी के बालाघाट में बनाए जाने की तैयारी तकरीबन पूरी कर ली गई है। जमीन चिहिन्त होने के साथ पार्क निमार्ण के लिए अगाली प्रक्रिया की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *