‘The Taj Story’ Film Box Office Collection: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता परेश रावल (Paresh Rawal) की लेटेस्ट फिल्म ‘द ताज स्टोरी’ (The Taj Story) ने रिलीज होते ही सबको चौंका दिया है। विवादों के बीच रिलीज हुई यह फिल्म अब बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Box Office Collection) में सरप्राइज पैकेज साबित हो रही है। खास बात ये है कि मंगलवार को टिकट सेल्स (Ticket Sales) में इसने सुपरहिट ‘बाहुबली- द एपिक’ (Baahubali – The Epic) को भी पीछे छोड़ दिया। आइए जानते हैं पूरी खबर…
विवादों से घिरी फिल्म ‘The Taj Story’ की सरप्राइज एंट्री
‘The Taj Story’ ताज महल के ऐतिहासिक रहस्यों पर बनी एक इंटेंस ड्रामा है, जो रिलीज से पहले ही हंगामे का शिकार हो गई। फिल्म का पोस्टर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई, और कई लोगों ने इसे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताया। परेश रावल (Paresh Rawal) को अपना विवादित पोस्टर हटाना पड़ा और एक स्पष्ट डिस्क्लेमर जारी करना पड़ा। डिस्क्लेमर में कहा गया, “फिल्म किसी धार्मिक मुद्दे से डील नहीं करती। ना ही दावा करती है कि ताज महल के अंदर कोई शिवलिंग है। ये केवल ऐतिहासिक तथ्यों पर ही फोकस करती है।”
विवादों के बाद भी 2025 की फिल्मों को छोड़ा पीछे
‘The Taj Story’ फिल्म ने न सिर्फ थिएटर्स में एंट्री की बल्कि दर्शकों का दिल जीत लिया। 2025 को सुपरहिट फिल्में (Superhit Films) का साल कहा जा रहा है, जहां ‘सैयारा’ (Sayyara), ‘महावतार नरसिम्हा’ (Mahavatar Narsimha) और ‘एक दीवाने की दीवानियत’ (Ek Deewane Ki Deewangi) जैसी फिल्में धूम मचा रही हैं। भी इसी लिस्ट में शामिल हो गई है।
मंडे टेस्ट में पास हुई The Taj Story, कलेक्शन में उछाल
फिल्म लिमिटेड स्क्रीन्स पर शुक्रवार को रिलीज हुई और पहले दिन 1 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया। शनिवार को ये आंकड़ा लगभग दोगुना हो गया, जबकि रविवार को 3 करोड़ के करीब पहुंच गया। पहला वीकेंड कुल 6 करोड़ रुपये के साथ खत्म हुआ। अब सबसे रोचक बात – सोमवार, जो वर्किंग डे है और आमतौर पर कलेक्शन गिर जाता है, यहां ‘द ताज स्टोरी’ ने कमाल कर दिया! फिल्म ने 1.15 करोड़ रुपये कमाए, जो पहले दिन से भी ज्यादा है। चार दिनों में टोटल नेट कलेक्शन 7 करोड़ रुपये हो गया। ये ट्रेंड आजकल के बॉक्स ऑफिस पर कम ही देखने को मिलता है।
