Bharat से ₹15.57 हजार करोड़ के Auto Parts खरीदेगी Tesla, 8.29 करोड़ के पार्ट पहले ही खरीद चुकी!

Piyush Goyal Tesla Auto Parts

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पियूष गोयल (Piyush Goyal – Ministry of Commerce and Industry) ने बताया है कि दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलोन मस्क (Elon Musk) की कंपनी Tesla, भारत से इस साल 1.9 बिलियन डॉलर यानी करीब 15.76 हजार करोड़ रुपए के Auto Parts खरीदेगी।

Tesla Will Buy Auto Parts From India: केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल 63वें ऑटोमोबाइल कम्पोनेंट मैन्युफक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया (63rd Automobile Component Manufacturers Association of India) में बतौर चीफ गेस्ट के रूप में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अमेरिकन इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी Tesla के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि Elon Musk की कंपनी टेस्ला ने इस साल भारत से 1.9 बिलियन डॉलर (15.76 हजार करोड़ रुपए) के ऑटो पार्ट्स खरीदने का लक्ष्य रखा है. उन्होंने बताया कि Tesla ने अबतक भारत से 1 बिलियन डॉलर (8.29 हजार करोड़ रुपए) के ऑटो पार्ट्स खरीद भी लिए हैं.

गौरतलब है कि PM Modi की US यात्रा के दौरान Elon Musk ने भारत के प्रधान मंत्री से मुलाकात करने के बाद भारत में टेस्ला मैन्युफैक्चरिंग प्लांट (Tesla Manufacturing Plant India) स्थापित करने की घोषणा की थी. इसके बाद टेस्ला की टीम भारत भी आई थी और पुणे में टेस्ला का ऑफिस बनाने के लिए जमीन भी लीज पर खरीदी थी. भारत सरकार के कहने पर Tesla ने इंडिया में बनने बनने वाले ऑटो पार्ट्स का इस्तेमाल करने पर भी राजी हुई थी.

टेस्ला भारत से खरीद रही ऑटो पार्ट्स

पियूष गोयल ने बताया कि पिछले साल के मुकाबले इस साल Tesla भारत से Auto Parts की खरीदी को डबल करना चाहती है. इसी लिए कंपनी ने इस साल इंडिया से 1.9 बिलियन डॉलर के ऑटो पार्ट्स खरीदने का लक्ष्य निर्धारित किया है. केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा- 2030 तक कस्टमर्स के लिए EV खरीदने के लिए एक ब्रांडिंग इकोनॉमिक स्ट्रक्चर तैयार हो जाएगा।

Tesla के अधिकारीयों के साथ हुई थी मीटिंग

Tesla भारत में अपना प्लांट स्थापित करना चाहती है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Tesla के अधिकारीयों की एक टीम 17 मई को भारत आई थी जिनसे भारत सरकार के अधिकारीयों के साथ मीटिंग हुई थी. अधिकारियों ने टेस्ला टीम से कहा था कि सरकार डोमेस्टिक वेंडर बेस स्टेब्लिश करने के लिए समय देने को तैयार है, लेकिन टेस्ला को इसके लिए एक कंफर्म टाइम स्लॉट बताना होगा।

2024 में भारत आएंगे Elon Musk

पीएम मोदी से अमेरिका में मुलाकात करने के बाद मस्क ने अगले साल भारत आने की बात कही थी. मस्क ने कहा था कि वो भारत में टेस्ला प्लांट स्थापित करने के लिए जमीन की तलाश कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *