मध्य प्रदेश में पीएम मोदी: बोले- घमंडिया गठबंधन सनातन को समाप्त करना चाहता है!

pm modi in bina

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार 14 सितंबर को मध्य प्रदेश दौरे पर पहुंचे। PM Modi सागर जिले के बीना में BPCL रिफाइनरी में 50 हजार करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले पेट्रो कैमिकल प्लांट की आधारशिला स्थापित की.

PM Modi In MP: गुरुवार 14 सितंबर के दिन प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा मध्य प्रदेश के सागर जिले के बिना में BPCL Refinery में 50 हजार करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले Petro Chemical Plant की आधारशिला रखी. बीपीसीएल रिफाइनरी बिना से तीन किमी दूर हड़कलखाती गांव में पीएम मोदी की सभा का आयोजन हुआ. इस दौरान PM Modi ने विपक्षी गठंबधन ‘I.N.D.I.A’ पर खूब जुबानी प्रहार किया।

बीना में क्या बोले पीएम मोदी?

प्रधान मंत्री मोदी ने विपक्षी गठबंधन के नेताओं द्वारा ‘सनातन धर्म’ पर लगातार की जा रहीं अनर्गल टिप्पणियों का करारा जवाब दिया। पीएम मोदी ने ‘I.N.D.I.A’ गठबंधन को ‘घमंडिया’ नाम से संबोधित करते हुए कहा-:

घमंडिया गठबंधन सनातन को समाप्त करना चाह रहा है. गांधी जी के आखिरी शब्द थे- ‘हे राम’…. वे जीवन भर सनातन के पक्ष में रहे.

PM Modi Speech Video Sagar MP

 हड़कलखाती गांव में सभा को संबोधित करने के दौरान ही पीएम मोदी ने 1800 करोड़ के इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट्स का भी वर्चुअली शिलान्यास किया। इसमें नर्मदापुरम के ऊर्जा एवं नवकरणीय ऊर्जा उत्पादन प्रक्षेत्र, IT पार्क-3 इंदौर, मेगा इंडस्ट्रियल पार्क रतलाम, 6 इंडस्ट्रियल पार्क (नर्मदापुरम, गुना, शाजापुर, मऊगंज, आगर-मालवा और मक्सी) शामिल हैं।

पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश दौरा करने से एक दिन पहले ट्वीट करते हुए लिखा था-

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मेरे परिवारजनों के लिए कल का दिन बेहद महत्वपूर्ण है। दोनों ही राज्यों के चौतरफा विकास के लिए केंद्र सरकार निरंतर प्रतिबद्ध होकर काम कर रही है। इसी कड़ी में कल कई बड़ी परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण का सौभाग्य मिलेगा। इससे यहां रहने वाले लोगों के जीवन में खुशहाली और समृद्धि के नए-नए द्वार खुलेंगे।

सीएम की अपील, PM केन-बेतवा भूमि पुजन में आएं

पीएम मोदी के मध्य प्रदेश दौरे के दौरान राज्य के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा-:

आज प्रधानमंत्री G-20 की ऐतिहासिक सफलता के बाद यहां आए हैं। PM मोदी विश्व कल्याण का काम कर रहे हैं। हमारा चंद्रयान चंद्रमा पर उतरा। वैज्ञानिकों को प्रणाम, प्रधानमंत्री का वंदन-अभिनंदन। पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स बनने से बुंदेलखंड की तस्वीर बदल जाएगी। पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट्स और इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट्स से 4 लाख रोजगार के अवसर सृजित होंगे।’

CM ने कहा, ‘कांग्रेस ने बुंदेलखंड को हमेशा सूखा रखा। लेकिन, मुझे खुशी है कि केन-बेतवा परियोजना मंजूर हो गई है। बुंदेलखंड की 20 लाख एकड़ जमीन में इससे सिंचाई होगी। प्रधानमंत्री से प्रार्थना है कि वे केन-बेतवा के भूमि पूजन के लिए भी यहां पधारें।’

बता दें कि पिछले 6 महीनों में प्रधान मंत्री मोदी 6 बार मध्य प्रदेश आ चुके हैं.

  • 1 अप्रैल (भोपाल): पीएम ने भोपाल-दिल्ली वंदे भारत को हरी झंडी दिखाई।
  • 25 अप्रैल (रीवा): पंचायती राज सम्मेलन में शामिल हुए।
  • 27 जून (भोपाल): भोपाल-जबलपुर और भोपाल-इंदौर वंदे भारत को हरी झंडी दिखाई।
  • 1 जुलाई (शहडोल): राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन 2047 लॉन्च किया।
  • 12 अगस्त (सागर): संत रविदास मंदिर और स्मारक की आधारशिला रखी।
  • 14 सितंबर (सागर): बीना रिफाइनरी में पेट्रो केमिकल प्लांट की आधारशिला रखने आ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *