Taapsee Pannu Godbharai: तापसी पन्नू ने अपने फैन्स को दी खुशखबरी, जारी किए गोद भराई के फोटोस

Taapsee Pannu Godbharai

Taapsee Pannu Godbharai: तापसी पन्नू को बॉलीवुड की बिंदास क्वीन और निडर अदाकारा माना जाता है। तापसी पन्नू (Taapsee pannu upcoming movie) ने न केवल एक्टिंग के दम से लोगों का दिल जीत चुकी है बल्कि उन्होंने कई बार ऐसे धमाकेदार बयान भी दिए हैं जिसके चलते लोग उनकी सच्चाई के कायल हो चुके हैं। उन्होंने 2023 में बैडमिंटन खिलाड़ी Mathias boe के साथ कोर्ट मैरिज की थी। Mathias boe और तापसी पन्नू ( taapsee pannu husband) काफी लंबे समय तक एक दूसरे को डेट कर रहे थे और उसके बाद दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली।

Taapsee Pannu Godbharai
Taapsee Pannu Godbharai

तापसी पन्नू की गोद भराई की रस्म हुई धूमधाम से

हालही में तापसी पन्नू ने एक बार फिर से गुपचुप तरीके से एक पारिवारिक रस्म पूरी कर ली है वह भी कोई ऐसी वैसी नही बल्कि गोद भराई की रस्म। और रस्म पूरी करते ही उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटोस और वीडियो भी शेयर किये हैं। बता दे यह गोद भराई इतनी अजीब थी कि इसमें ना कोई बेबी बम्प था और ना ही किसी प्रकार की कोई कोख़ में कोई बच्चा पर यहां थी 100 बच्चियां। जी हां ,यह गोद भराई की रस्म बेहद ही अलग और विशेष थी। जहां Taapsee pannu ने NGO के जरिए 100 बच्चियों को गोद लिया।

NGO की 100 बच्चियों को लिया गोद(taapsee pannu adopted 100 girls)

जैसा कि हमने बताया तापसी पन्नू ने हाल ही में नन्ही कली प्रोजेक्ट के अंतर्गत नंदी फाउंडेशन की 100 मासूम बच्चियों को गोद लिया है। इस निर्णय में उनके पति में mathias boe भी पूरी तरह साथ निभा रहे हैं। और इस रस्म को इन दोनों ने गोद भराई की रस्म बताया। इस दौरान दोनों ने एनजीओ में जाकर इन 100 बच्चियों से मुलाकात की और सच में गोद भराई की रस्म की तरह ही कार्यक्रम रखा और इससे जुड़े वीडियो और फोटोस भी सोशल मीडिया पर साझा किये।

इन वीडियो में साफ नजर आ रहा है तापसी पन्नू और उनके पति दोनों साथ बैठे हैं और कई महिलाएं तापसी पन्नू की गोद में आशीर्वाद बरसा रही है। इस प्रकार की विशेष रस्म तापसी पन्नू की संवेदनशीलता और करुणा को दिखाती है। यह एक ऐसी रस्म है जो शायद ही अब तक किसी ने पूरी की होगी । 100 बच्चियों को गोद लेना और उनके लिए गोद भराई की रस्म ऑर्गेनाइज करना अपने आप में ही अनूठी प्रेरणा साबित होती है।

और पढ़ें: रश्मिका और रक्षित शेट्टी की अधूरी प्रेम कहानी! क्या है इसका पूरा सच

तापसी पन्नू की इस गोद भराई की वीडियो में साफ़ दिखाई दे रहा है कि किस प्रकार NGO की महिलाएं तापसी पन्नू की गोद में फूल, चावल और पूजा का सामान रख रहे हैं,उन्हें टीका लगा रही है और उन्हें मिठाई खिला रही है और इस दौरान तापसी पन्नू इन 100 बच्चियों से भी मिली और इन्हें ऑफीशियली गोद लिया। मतलब अब इन 100 बच्चियों के पालन पोषण पढ़ाई लिखाई का जिम्मा तापसी पन्नू का होगा।

कुल मिलाकर इस प्रकार की अनोखी गोद भराई रस्म से तापसी पन्नू ने स्पष्ट कर दिया कि वह केवल एक बॉलीवुड हीरोइन नहीं बल्कि एक एक संवेदनशील व्यक्ति भी है जो समाज के प्रति बेहद समर्पित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *