Today’s weather Update: देशभर में आज बदला मौसम का मिजाज

Today's weather Update

भारत में ठंड का मौसम नवंबर के मध्य में शुरू होता है और फरवरी तक रहता है. दिसंबर और जनवरी के माह में सबसे ज्यादा ठंड पड़ती है। इस समय उत्तर-पूर्व की हवाएं समुंद्र की ओर से चलती हैं। जिसके कारण उत्तर भारत में तापमान 21 डिग्री और कुछ भागो में तापमान हिमांक बिंदु से नीचे रहता है.

Today weather update: दिल्ली में 12 दिसंबर को अधिकतम तापमान 24 और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री रहने की सम्भावना है। वहीं  पहाड़ी इलाकों की बात करें तो आज हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग केंद्र शिमला के अनुसार 13 से लेकर 17 दिसंबर तक हिमाचल में मौसम साफ रहने का अनुमान है।

देश की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई जिलों में 12 दिसंबर की सुबह कड़ाके की ठंड और कोहरे के साथ हुई. दिल्ली में सुबह का तापमान 8 डिग्री सेल्सियस देखा गया वही लखनऊ में सुबह का तापमान 13.8 डिग्री रहा. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी जारी है, जिसके चलते  मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है. कश्मीर हो या हिमाचल दिसंबर की शुरुआत में ही चारों तरफ बर्फ की सफेद चादर देखने को मिल रही है.

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 से 3 दिनों तक मौसम ऐसा ही देखने को मिलेगा। इस हफ्ते कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है. 15 दिसंबर से धूप भी खिली लेकिन हल्की ही रहेगी.अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 25.4 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिकतम 13.3 डिग्री सेल्सियस का अनुमान लगाया गया है. 

हिमांचल के किन इलाकों में होगी बर्फबारी 

पहाड़ी इलाकों की बात करें तो आज हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड समेत कई  जिलों में तेज बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है। शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा, किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिलों में आज बारिश और बर्फबारी की आशंका है।

कैसा रहेगा एमपी-छत्तीसगढ़ में का मौसम?

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के तापमान में लगातार गिरावट देखा जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश में उत्तरी ओर से चल रही हवा के कारण प्रदेश में ठंड बढ़ा है.आज पूरा दिन मध्य प्रदेश और छत्तीसग़ढ में ठंडी शुष्क हवा चलेगी। 

बिहार में आज का मौसम 

बात करें बिहार की तो मौसम विभाग के अनुसार बताया गया है कि बिहार का अधिकतम तापमान 24-27 और न्यूनतम तापमान 11-15 के बीच रहने की संभावना है. और आने वाले 5-7 दिनों बाद पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण तेज हवा के साथ ठंड में बढ़ोतरी की संभावना है। मौसम में तेजी से हुए बदलाव का मुख्य कारण मिचौंग तूफान है.

दक्षिण भारत में कैसा रहेगा मौसम का हाल?

बात करे दक्षिण भारत की तो मौसम विभाग के अनुसार तमिलनाडु-पुदुचेरी और केरल में आज भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है.त्रिशूर,मामल्लपुरम,उडुपी,मदुरई जैसे जगहों में तेज बारिश होने की उम्मीद है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *