Swiggy-IndiGo Flight Ticket Offer : Swiggy और IndiGo ने ग्राहकों के लिए एक खास ऑफर दिया है. जिसमें Food Order, Grocery Order या Dining out करने पर ग्राहकों को Bluechips दिए जाएंगे. इन ब्लू चिप्स के जरिए आप भी इंडिगो की मुफ्त में फ्लाइट टिकट प्राप्त कर सकते हैं.
Bluchips लिए क्या करना होगा
अगर आप अभी अपने परिवार या दोस्तों के साथ कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं. तो Swiggy और IndiGo आपके लिए खास ऑफर लेकर आए हैं. इसमें बस आपको Swiggy से फूड या फिर ग्रॉसरी ऑर्डर करनी है. जिसमें आपको फ्री फ्लाइट टिकट जीतने का मौका मिल सकता है. यानी खाने के साथ में घूमने का भी फायदा मिलेगा. लेकिन इस ऑफर का लाभ लेने के लिए आपको इंडिगो का ब्लू चिप प्रोग्राम भी पता होना चाहिए. अगर आपने Swiggy के जरिए किसी माध्यम में पैसे खर्च किए हैं किए गए हर 100 रुपये पर मेंबर्स को एक इंडिगो ब्लूचिप दिया जाएगा. इस ब्लू चिप का इस्तेमाल इंडिगो की फ्लाइट टिकट की बुकिंग करते समय किया जा सकता है. यानी आपके पास जितने ज्यादा ब्लूचिप होंगे इतनी ज्यादा आपको फ्लाइट की टिकट पर छूट मिलेगी.
Blue Chip Expire नहीं होगी
गौरतलब है कि, इन ब्लू चिप्स की कोई भी एक्सपायरी डेट नहीं है. यानी मेंबर्स जब तक चाहे जहां चाहे इन ब्लू चिप्स के माध्यम से फ्लाइट बुकिंग पर छूट का लाभ प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा खास बात यह भी है कि इस स्विगी और स्विगी वन के यूजर्स को पहले से मिलने वाले ऑफर्स के साथ इन ब्लूचिप्स का भी लाभ मिलेगा.
कैसे क्या करना है
जो भी ग्राहक इसका लाभ लेना चाहते हैं उन्हें सबसे पहले Swiggy App Download करना होगा. इस ऐप में उन्हें Indigo Blue chip account को Link करना होगा. लिंक करने के बाद में आसानी से ब्लू चिप्स कमा पाएंगे और उन्हें ट्रैक भी कर पाएंगे. अपने हर ऑर्डर के साथ इस स्विगी यूजर्स के लिए ट्रैवल रीवार्ड्स जुड़ते जाएंगे.
हर Order में मिलेंगे Blue Chip
Indigo के Chief Digital और Information Officer Neetan Chopra का कहना है कि हम चाहते हैं कि हमारे ग्राहक इंडिगो के साथ एक नया एक्सपीरियंस शेयर करें. अब चाहे ग्राहक खाना ऑर्डर कर रहे हो, ग्रॉसरी खरीद रहे हो या फिर रेस्टोरेंट में टेबल बुक कर रहे हो, उनके स्विगी से किए गए हर ऑर्डर उन्हें उनकी अगली ट्रिप के पास लाएंगे. इसके अलावा स्विगी की तरफ Chief Growth Officer और Co-founder Funny kishan का कहना है कि इंडिगो के साथ यह साझेदारी यूजर्स की जरूरत के अनुसार उन्हें बड़े रीवार्ड्स प्राप्त करने का मौका दे रही है. हमारा मिशन है कि हम यूजर्स को नई और आसान सुविधा प्राप्त करा सकें.
What is Indigo Blue chip program
Indigo Airline का एक Loyalty Program है. जिसे नियमित यात्रियों को पुरस्कृत करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. इसमें यात्रियों के द्वारा इंडिगो की सर्विस पर खर्च करने के लिए उन्हें ब्लूचिप्स दी जाती है. जिनका इस्तेमाल में फ्लाइट बुकिंग या अन्य लाभों के लिए कर सकते हैं. इसकी शुरुआत अक्टूबर 2024 में हुई थी.