छात्रों को मिलेगी फ्री कोचिंग की सुविधा, जाने फार्म भरने की कब है आखिरी डेट

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना। राजस्थान सरकार युवाओं की शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए तरह-तरह की योजनाएं संचालित कर रही है। प्रतियोगी परीक्षा समेत उच्च स्तर की शिक्षा को युवा प्राप्त कर सकें। इसके लिए राज्य सरकार मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना संचालित कर रही है। फ्री कोचिंग का लाभ उठाने के लिए छात्र तय डेट से पहले आवेदन फार्म भरकर योजना का लाभ ले सकते है और वे उच्च स्तर के पदों की परीक्षा की तैयारी कर सकते है।

इन पदों पर दी जाती है फ्री कोचिंग का लाभ

इस योजना के तहत विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स जिनमें मेडिकल, इंजीनियरिंग, सीए, सीएस, सीएमए, क्लैट तथा प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सेवा एवं सीडीएस परीक्षा, आरपीएससी की आरएएस एवं पुलिस उपनिरीक्षक परीक्षा, आरएसएसबी की पटवारी व कनिष्ठ सहायक परीक्षा, आरआरबी एवं एसएससी की परीक्षाएं, बैंकिंग एवं इंश्योरेंस भर्ती परीक्षाएं, रीट एवं कांस्टेबल परीक्षा आदि की तैयारी के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी 14 सितंबर 2025 तक आवेदन फार्म भर सकते हैं।

30 हजार छात्रों को मिलेगा प्रवेश

सत्र 2025-26 से संशोधित प्रावधानों के अनुसार पात्र अभ्यथी आइकॉन पर क्लिक कर स्टूडेंट विकल्प चुनकर 14 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव ने बताया कि इस योजना के तहत कुल 30,000 सीटें उपलब्ध कराई गई हैं. विभाग द्वारा अभ्यर्थियों से अपील की गई है कि नजदीकी ई मित्र या मोबाइल के माध्यम से पात्रतानुसार अधिकाधिक आवेदन करना सुनिश्चित करें ताकि राज्य सरकार की इस योजना का लाभ ज्यादा-से-ज्यादा पात्र विद्यार्थियों को लाभ मिल सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *