SRK Revealed This Secret About Aryan Khan: शाहरुख खान ने बताया किस प्रकार रोज आती थी आर्यन खान की शिकायतें

SRK Revealed This Secret About Aryan Khan

SRK Revealed This Secret About Aryan Khan: जब से आर्यन खान के शो बैड्स ऑफ बॉलीवुड का प्रिव्यू लॉन्च(bads of Bollywood preview) हुआ है तब से ही फिल्मी गलियारों में इसी शो की चर्चा है। इस शो के प्रिव्यू लॉन्च के समय कई ऐसे खुलासे हुए जिनके बारे में फैंस बिल्कुल नहीं जानते थे।ऐसा ही एक खुलासा शाहरुख ने किया। शाहरुख ने बताया एक रात उनके पास बॉबी देओल का फोन (Bobby deol complaint about aryan khan) आया और उन्होंने शाहरुख से आर्यन की शिकायत की।

SRK Revealed This Secret About Aryan Khan
SRK Revealed This Secret About Aryan Khan

शाहरुख ने बताया बॉबी ने उन्हें फोन करके मजाकिया लहजे में कहा “तू आ जा भाई, ये बहुत काम करवा रहा है, मुझे जाना है अब’ बॉबी देओल ने इस बारे में बताते हुए कहा कि आर्यन इतने डिटेल में काम करते हैं कि बार-बार टेक लेने से भी पीछे नहीं हटते। उन्होंने हंसते हुए कहा “आर्यन ‘वन मोर टेक डायरेक्टर’ हैं। मुझे नहीं पता था इतने टेक देने पड़ेंगे। पर सच कहूँ तो मज़ा आया।”

कई बार ऐसा भी हुआ कि सेट पर बॉबी (bobby deol ne ki aryan khan ki taareef) कभी-कभी बेहद थक जाते थे, लेकिन दिल से खुश भी थे कि इतनी बारीकी से काम हो रहा है। उन्होंने आर्यन(srk’s son aryan khan) की जमकर तारीफ करते हुए कहा एक डायरेक्टर को एक्टर से उसका बेस्ट निकलवाना आना चाहिए और आर्यन को ये काम बखूबी आता है।

और पढ़ें: आर्यन खान का नया धमाका the Bads of Bollywood,जानिए कौन-कौन से सितारों से सजी है सीरीज

सात घंटे का नैरेशन और महीनों की जी तोड़ मेहनत

बॉबी ने आगे बताया आर्यन के काम करने के स्टाइल के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। लेकिन वो ये बताना चाहेंगे कि आर्यन अपने काम के प्रति बहुत ज्यादा गंभीर रहते हैं।उनके अंदर एक अलग ही तरह का जुनून है। बॉबी ने यह भी बताया कि आर्यन खान ने उन्हें स्क्रिप्ट सुनाने के लिए लगभग सात घंटे तक बैठाया।

“मैंने कभी इतनी लंबी नरेशन नहीं सुनी थी। पर आर्यन की लगन और उसके कहानी सुनाने का अंदाज़ देखकर मैं हैरान था। मैं बहुत खुशकिस्मत हूँ कि इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बना।” उनकी ऐसी बातें सुनकर शाहरुख ने बॉबी का बहुत शुक्रिया अदा किया ।उन्होंने बताया कि वह इस समय बेहद नर्वस हैं ,लेकिन साथ ही उन्हें यह खुशी है कि बॉबी देओल ने आर्यन खान का भरपूर साथ दिया।

Bads of Bollywood : थोड़ा ज्यादा की आदत डाल लो

बैड्स ऑफ बॉलीवुड के जरिए आर्यन खान दुनियाके सामने बॉलीवुड की वह कहानी लाने जा रहे हैं जो आज से पहले किसी ने ना देखी है ना सुनी है। आर्यन खान ने इस शो की टैगलाइन ही बनाई है “ थोड़ा ज्यादा की आदत डाल लो” (tagline of bads of bollywood) मतलब साफ है इसमें खूब सारा गॉसिप खूब सारा एंटरटेनमेंट देखने के लिए मिलेगा। अब जनता को यह शो कैसा लगेगा यह तो नेटफ्लिक्स में सीरीज लॉन्च होने के बाद ही पता चलेगा, फिलहाल तो हर तरफ आर्यन की भरपूर तारीफ हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *