नए संसद भवन में शिफ्ट होगा विशेष सत्र! PM Modi के जन्मदिन पर तिरंगा फहराया जाएगा और 19 सितंबर से कार्रवाई शुरू होगी

New Parliament Building

पीएम मोदी के जन्मदिन यानी 17 सितंबर को नए संसद भवन में जबरजस्त प्रोग्राम होगा, इस मौके पर राष्ट्रीय ध्वज ‘तिरंगा’ फहराया जाएगा। नए संसद भवन में कार्रवाई विशेष सत्र से शुरू होगी।

भारत के नए संसद भवन में 19 सितंबर से कार्रवाई शुरू हो जाएगी। केंद्र सरकार द्वारा बुलाए गए संसद का विशेष सत्र भी New Parliament Building में शिफ्ट होगा। 17 सितंबर को नए संसद भवन में रंगारंग कार्यक्रम होगा होगा और इसी दौरान राष्ट्रीय ध्वज ‘तिरंगा’ फहराया जाएगा। खास बात ये है कि 17 सितंबर के दिन दो अवसर पड़ रहे हैं. इस दिन देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का जन्मदिन है और भगवान विश्वकर्मा पूजा है. सरकार की योजना ये है कि विश्वकर्मा पूजा के मौके पर नए संसद भवन का लोकसभा की कार्रवाई के लिए शुभारंभ कर दिया जाए.

संसद का स्पेशल सत्र नए संसद भवन में होगा

बता दें कि केंद्र सरकार ने बिना कारण बताए संसद का विशेष सत्र बुलाया है. 18 सितंबर से लेकर 22 सितंबर से संसद में विशेष सत्र चलेगा। 18 सितंबर से यह स्पेशल सत्र पुरानी बिल्डिंग से शुरू होगा और 19 से लेकर 22 तक नए संसद भवन में चलेगा। 19 सितंबर को नए संसद भवन में कार्रवाई का श्रीगणेश इसी लिए हो रहा है क्योंकि इसी दिन से गणेश चतुर्थी शुरू होने जा रही है. इस नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 मई 2023 को किया था.

होने लगी सजावट

मिली जानकारी के तहत 17 सितंबर को यहां होने वाले कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. संसद भवन के तीन एंट्री गेट्स में से एक ‘गज द्वार’ के सामने ध्वजारोहण होगा। इसी लिए गज द्वार को सजाने का काम किया जा रहा है. नए संसद भवन का निर्माण करने वाले केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के अधिकारीयों का कहना है कि नई इमारत में इस तरह का पहला औपचारिक ध्वजारोहण होगा।

G20 देशों के स्पीकर्स नए संसद भवन में आएंगे

हासिल जानकारी के मुताबिक G20 देशों की संसद के स्पीकर्स भी नए पार्लियामेंट में पधारेंगे। दरअसल संसद का विशेष सत्र पूरा होने के बाद G20 देशों की संसद के स्पीकर्स का कार्यक्रम होगा लेकिन इस कार्यक्रम को लेकर अधिक जानकारी सरकार की तरफ से जारी किया जाना बाकी है. लेकिन इतना मालूम है कि G20 देशों के स्पीकर्स का कार्यक्रम 13-14 अक्टूबर को होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *