मऊगंज: नशे के विवाद में कलयुगी बेटे ने माता-पिता व भाई पर तलवार-कुल्हाड़ी से किया हमला, तीनों गंभीर

Son attacks his parents and brother in Mauganj

Son attacks his parents and brother in Mauganj: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गढ़रा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। नशे की लत के कारण बेटे ने माता-पिता व भाई पर प्राणघातक हमला कर दिया। शनिवार शाम को हुई इस घटना में मिठाई लाल कोल, उनकी पत्नी राजकली कोल और बेटे महेंद्र कोल को गंभीर चोटें आईं। तीनों को तत्काल रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

पीड़ित मिठाई लाल कोल ने बताया कि उनका बेटा महेश कोल नशे का आदी है। रोजाना शराब पीकर घर में हंगामा करता है, जिससे परिवार में विवाद होता रहता है। बीती शाम करीब 7:30 बजे महेश शराब के नशे में धुत होकर घर लौटा। वह पड़ोसियों राहुल कोल और वीरेंद्र कोल के साथ गाली-गलौज कर रहा था। मिठाई लाल ने उसे नशा छोड़ने और शांत रहने की नसीहत दी, तो महेश भड़क गया। महेश ने अपने साथियों को बुलाया और लाठी, डंडा, कुल्हाड़ी व तलवार से परिवार पर हमला बोल दिया।

मिठाई लाल ने बताया, “हम घर के अंदर थे। महेश ने कहा कि लड़कों को पैसे दो, दवाई कराओ। फिर वे सारे हथियार लेकर रोड पर लपटे। मैंने दौड़ लगाई, तो एक ने कुल्हाड़ी से मारा। पीठ पर भी लाठी के निशान हैं। बेटे महेंद्र ने भी बताया कि महेश ने बच्चों को गाली दी, जिसे सुनकर वह भड़का। लेकिन महेश ने गलतफहमी में हमला कर दिया। हमलावरों में महेश का काका का लड़का और बड़ा भाई भी शामिल थे। कुल पांच लोगों ने मिलकर यह वारदात की।

सूचना मिलते ही शाहपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रीवा रेफर किया गया। मिठाई लाल ने आरोपियों महेश कोल, राहुल कोल, वीरेंद्र कोल, पिज्जा कोल और दो अन्य के खिलाफ हत्या का प्रयास का केस दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि विवाद पुराना है, लेकिन यह हमला अचानक भड़का। आरोपियों की तलाश जारी है, और जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *