Shashi Tharoor ने PM Modi के बारे में जो कहा वो सुनकर Rahul Gandhi खिसिया गए होंगे

Shashi Tharoor On PM Modi Latest News: पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) का मिजाज कुछ बदला-बदला सा है. वे सरेआम अपने पार्टी के नेता Rahul Gandhi की बुराई कर रहे हैं और PM Modi की तारीफों के कसीदे पढ़ रहे हैं. थरूर ने कुछ दिन पहले PM Modi की यूएस यात्रा की तारीफ की थी और एक बार उन्होंने फिर से कांग्रेस के जले में नमक छिड़कने का काम किया है.

मोदी,पुतिन और जेलेंस्की को लेकर बोले थरूर

Shashi Tharoor On Modi Putin Zelenskyy: दरअसल शशि थरूर 18 मार्च, मंगलवार को रायसीना डायलॉग (Raisina Dialogue) में पहुंचे थे. जहां रूस-यूक्रेन जंग (Russia-Ukraine War) पर चर्चा हुई। इस दौरान पीएम मोदी की इस जंग को खत्म करने की भूमिका पर भी बातें हुईं। थरूर ने कहा-

भारत आज ऐसी स्थिति में है जो रूस और यूक्रेन के बीच शांति स्थापित कर सकता है. भारत के पास ऐसा प्रधानमंत्री है जो वोलोदिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) और व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) दोनों को गले लगा सकता है. हम रूस और यूक्रेन दोनों जगह पर स्वीकार किए जाते हैं.

उन्होंने ये भी कहा कि – अगर रूस और यूक्रेन के बीच बातचीत के जरिए शांति स्थापित होती है तो, भारत इन देशों में अपने शांति सैनिक भेज सकता है. उन्होंने कहा- क्योंकि रूस ने यह क्लियर कर दिया है कि वह NATO देशों से जुड़े यूरोपीय शांति सैनिकों को स्वीकार नहीं करेगा इसी लिए उन्हें दूसरे देशों पर निर्भर रहना पड़ेगा।

थरूर ने मांगी माफ़ी

थरूर ने कहा कि – आज की स्थिति को देखते हुए मैं तीन साल पहले दिए अपने बयानों पर शर्मिंदिगी महसूस कर रहा हूँ. 2022 में मैं एकलौता सांसद था जिसने रूस-यूक्रेन जंग में भारत की आलोचना की थी.

बीजेपी प्रवक्ता बोले- कहीं राहुल एक्शन न लेलें

थरूर के इस बयान के बाद बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला (Shehzad Poonawalla) का रिएक्शन आया. उन्होंने X में वीडियो पोस्ट करते हुए कहा- थरूर ने सच बोला है। उम्मीद है राहुल गांधी उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *