Maharashtra Election : अपने अपमान पर भड़कीं शाइना एनसी, उद्धव गुट के सांसद पर दर्ज कराया मानहानि का केस

Maharashtra Assembly Election : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मतदान में 20 दिन से भी कम समय बचा है। इस बीच राजनीतिक दलों की ओर से विवादित बयान भी दिए जाने लगे हैं। शिवसेना उद्धव गुट के सांसद अरविंद सावंत ने मुंबा देवी विधानसभा सीट से एकनाथ शिंदे की शिवसेना उम्मीदवार शाइना एनसी के खिलाफ ऐसा विवादित बयान दिया है, जिससे बवाल मच गया है। अरविंद सावंत ने शाइना एनसी को ‘आयातित माल’ कहा है। ऐसे में अब शाइना एनसी ने अरविंद सावंत पर अपमान का आरोप लगाया है।

शाइना एनसी ने लिखा कि मैं औरत हूं, माल नहीं। Maharashtra Election

शिवसेना उम्मीदवार शाइना एनसी ने अरविंद सावंत के विवादित बयान पर जवाब दिया है। शाइना ने कहा कि ‘मैं औरत हूं, माल नहीं’। शाइना ने सवाल किया कि मेरे अपमान पर उद्धव ठाकरे, शरद पवार, नाना पटोले चुप क्यों हैं? जब मैं 2014 और 2019 में उनके लिए प्रचार करती थी, तब मैं उनकी प्यारी बहन थी, लेकिन अब मैं उनके नेताओं के लिए माल बन गई हूं।

अरविंद सावंत ने शाइना एनसी को आयातित माल कहा?

आइए आपको बताते हैं कि मामले ने कैसे तूल पकड़ा? दरअसल, शिवसेना (यूबीटी) सांसद अरविंद सावंत ने शाइना एनसी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि उनकी हालत देखिए। वे जीवन भर भाजपा में रहीं और अब दूसरी पार्टी में चली गईं। यहां आयातित ‘माल’ नहीं चलता, यहां असली ‘माल’ ही चलता है। उनके मुंह से निकला ‘आयातित माल’ शब्द विवादित हो गया और वायरल हो गया। इससे नाराज शाइना एनसी ने सांसद अरविंद सावंत के खिलाफ याचना का मामला दर्ज कराया है।

लाडली बहना योजना है, लेकिन बहनों का सम्मान नहीं। Maharashtra Election

शिवसेना नेता शाइना एनसी ने कहा है कि एक तरफ एकनाथ शिंदे की लड़की बहना योजना है। प्रधानमंत्री मोदी के पास उज्ज्वला, मुद्रा बैंकिंग, आवास योजना है, जहां महिलाएं सशक्त हैं। एक आदिवासी महिला द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति बनती हैं। दूसरी तरफ अरविंद सावंत मुझे ‘आयातित माल’ कहते हैं। शाइना एनसी ने कहा कि महिलाओं को वस्तु बनाना उनकी मानसिकता है। कांग्रेस विधायक अमीन पटेल वहां हंस रहे थे। 20 नवंबर को एमवीए मुश्किल में पड़ने वाला है।

Read Also : http://Uttarakhand Police Constable Recruitment : उत्तराखंड पुलिस में निकली कांस्टेबल के पदों पर भर्ती, जाने कौन कर सकता है आवेदन?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *