विश्वभर के साइबर क्राइम में इस्तेमाल हुए Elon Musk और Ryan Gosling, आखिर मसला क्या है?

Elon Musk and Ryan Gosling used in cyber crimes

हुआ ऐसा कि, कंप्यूटर सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर कंपनी McAfee ने कुछ नामचीन लोगों की लिस्ट जारी की है, जिनके नाम पर दुनिया भर में ऑनलाइन ठगी या फ्रॉड किये गए हैं.

इस लिस्ट में जो सबसे बड़े नाम हैं वो एलान मास्क(Elon Musk) और रयान गोसलिंग (Ryan Gosling) का है. रयान गोसलिंग को फिल्म Barbie से पहचान मिली, वहीं एलान मस्क को कौन नहीं जनता है. SpaceX और X (पूर्व में ट्विटर) जैसी कंपनी के मालिक एलान मस्क हमेशा चर्चा में रहते हैं, और Barbie फिल्म आने के बाद रयान की प्रसिद्धि और भी बढ़ गई है. अब इन लोगों के नाम एक ऐसी लिस्ट में आ गए हैं जिसमें शायद इनका कोई रोल भी ना हो.

हुआ ऐसा कि कंप्यूटर सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर कंपनी McAfee ने उन फेमस लोगों की लिस्ट जारी की है, जिनके नाम पर विश्वभर में ऑनलाइग ठगी या फ्रॉड किए गए हैं. इसी लिस्ट में रयान गोसलिंग और एलन मस्क समेत कई प्रसिद्ध हस्तियों के नाम शामिल हैं. McAfee ने लिस्ट जारी कर कहा है कि दुनियाभरके इन फेमस लोगों के नाम पर सबसे अधिक मालवेयर फैलाए गए हैं. 

मालवेयर (MalwareSoftware) ऐसा सॉफ्टवेयर होता है जो कंप्यूटर सिस्टम को हानि पहुंचाने या उसे हैक करने के लिए बनाया जाता है. इसके जरिये किसी की निजी जानकारियों को चुराने से लेकर बड़े-बड़े संस्थानों या कंपनियों का डेटा तक हैक किया जा सकता है. ये हैकिंग पैसे के अवैध ऑनलाइन ट्रांजैक्शन या ब्लैकमेलिंग के लिए की जाती है.

अब वापस से लिस्ट में आते हैं. McAfee के इस साल की लिस्ट में रयान गोसलिंग का नाम सबसे ऊपर है. ये कनाडाई ऐक्टर ‘La La Land’ और ‘Barbie’ जैसी मशहूर फिल्मों में काम कर चुके हैं. वहीं मशहूर बिजनेस मैन टेस्ला के मालिक एलन मस्क इस लिस्ट में छठवें नंबर पर हैं. इन सेलिब्रिटी के नाम पर इस साल सबसे अधिक मालवकरे फैलाये गए हैं.

इनके नाम भी शामिल हैं

लिस्ट में दूसरे नंबर पर Oppenheimer फिल्म में काम कर चुके Emily Blunt का नाम है. इसके बाद अमेरिकी सिंगर और एक्ट्रेस और अभिनेत्री जेनिफर लोपेज (Jennifer Lopez) और जेंडाया (Zendaya) का नाम है.

चर्चित चेहरों के नाम पर क्यों होती है ठगी?

प्रसिद्ध लोगों का नाम इस्तेमाल करके सबसे अधिक डीपफेक (Deepfake) वीडियोज बनाए गए हैं. इस तरह के वीडियो में AI (Artificial Intelligence) का यूज़ करके किसी की भी असली जैसा दिखने वाले शक्ल-सूरत और आवाज के साथ फेक वीडियोज बनाए जा सकते हैं. करना बस इतना है कि AI को कुछ ऑडियो और वीडियो का नमूना देना होता है.

इस प्रोसेस से किसी भी सुपरस्टार के नाम पर फर्जी जानकारी फैलाई जा सकती है. जब लोगों को अपने पसंदीदा सुपरस्टार की शक्ल वाले किसी लिंक पर क्लिक करने को कहा जाता है तो वे ऐसा कर देते हैं. फिर साइबर अपराधियों का काम बन जाता है.

ऐसे ठगों से बचने का सबसे बढ़िया तरीका है किसी अंजान लिंक पर क्लिक न करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *