यूपी में भयंकर ठंड, 1 जनवरी तक बंद की गई सभी स्कूलें

यूपी। पहाड़ों पर हुई बर्फबारी और वहां से आ रही सर्द पछुआ हवाओं के साथ घना कोहरा के चलते देश का उत्तर-प्रदेश ठंड से ठिठुर रहा है। उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड और भीषण शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़े कदम उठाए हैं। राज्य की स्कूलों में छुट्रटी करने के निर्देश दिए गए है तो वही अधिकारियों को सरकार ने आदेश जारी किया है कि ठंड से लोगो को बचाने के लिए अधिकारी जरूरी कदम उठाए। जो लोग खुले में रह रहे है, उन्हे सुरक्षित स्थानों में पहुचाने का काम करें। सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था बनाए।

1 जनवरी तक स्कूलें बंद

उत्तर-प्रदेश में एक जनवरी तक सभी स्कूलों में छुट्रटी कर दी गई है। नर्सरी से 12वीं कक्षा तक की सभी सरकारी, प्राइवेट, सीबीएसआई बोर्ड समेत सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है कि शीतलहर के दौरान बच्चों की सुरक्षा सर्वाेपरि है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान स्कूल पूरी तरह से बंद रखे जाएंगे।

मौसम से नही मिलेगी राहत

मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में अगले तीन दिनों तक इस गलन और कोहरे से राहत की संभावना नहीं है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए लोगो को ठंड से बचाव करने की सलाह दिया है। ज्ञात हो कि इन दिनों पूरा उत्तर-भारत भीषण ठंड की जद में है। उसकी वजह है कि पहाड़ों पर बर्फवारी और मैदानी क्षेत्रों में आ रही सर्द हवाओं से ठंड अपना प्रचडं रूप धारण किए हुए है।

37 जिलों में अलर्ट

मौसम विभाग ने यूपी के मौसम का जो पूर्वानुमान जारी किया है उसके तहत आगामी 24 घंटों के दौरान यूपी के 37 जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा। ऐसे में अगर आप सफर कर रहे है तो अलर्ट होकर सफर करे। इस कोहरे से आवागमन तो प्रभावित हो ही रहा है वही दुर्घटनाओं का अंदेशा भी बढ़ जाता है। रेल और हवाई सेवाएं भी मौसम से प्रभावित है। जिससे लोगो को सफर करने के दौरान जरूरी जानकारी लेकर सफर करने का प्लान बनाना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *