Sachin Chandware Suicide News: जमतारा 2 के युवा कलाकार के दोस्तों ने बताई मौत की असली सच्चाई

Sachin Chandware Suicide News

Sachin Chandware Suicide News: सचिन चाँदवाड़े 25 वर्ष, मराठी अभिनेता जो नेटफ्लिक्स की चर्चित वेब सीरीज जमतारा 2 में अपने अभिनय के लिए जाने जाते हैं 23 अक्टूबर 2025 को वह अपने घर पर मृत पाए गए। कहा जा रहा है कि उन्होंने आत्महत्या कर ली। हालांकि परिवार वाले उन्हें अस्पताल ले गए परंतु इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। उनकी इस आकस्मिक मृत्यु ने मनोरंजन जगत पर एक बार फिर से प्रश्नचिन्ह लगा दिया है।

Sachin Chandware Suicide News
Sachin Chandware Suicide News

दोस्तों और सहकर्मियों ने कही सचिन के बारे में यह बात

हाल ही में उनके दोस्त और उनके सहकर्मियों ने उनके व्यक्तित्व से जुड़ी कुछ बातें साझा की है। सचिन चाँदवाड़े के मित्र ने बताया कि ‘वह काम को काफी प्राथमिकता देते थे और कभी भी किसी भी स्थिति में हार नहीं मानते थे’ । उनके अन्य सहकर्मी ने बताया कि ‘वह हमेशा सकारात्मक सोच से भरे रहते थे और मुस्कुराते रहते थे और सभी सहकर्मी उनकी इस दृष्टिकोण की सराहना भी करते थे’। उनकी आत्महत्या ने सभी दोस्तों और सहकर्मियों को हिला कर रख दिया है। दोस्तों का कहना है कि उनसे मिलकर कभी भी ऐसा नहीं लगता था कि उनके अंदर कुछ टूट रहा है।

अपने आने वाले प्रोजेक्ट को लेकर एक्साइटेड थे सचिन

पाठकों की जानकारी के लिए बता दे सचिन चाँदवाड़े ने अब तक कई थिएटर प्रोडक्शन और मराठी फिल्मों में अभिनय किया है। उनका सबसे बड़ा ब्रेकथ्रू ‘जमतारा 2’ के साथ हुआ जब सचिन ने इस वेब सीरीज में सहायक भूमिका निभाई और दर्शकों ने उनके रोल को नोटिस किया। और आने वाले कुछ दिनों में सचिन एक मराठी फिल्म में भी दिखाई देने वाले हैं जिसका नाम ‘असुरवन’ बताया जा रहा है। इस फिल्म में वे मुख्य भूमिका में है। हाल ही में सचिन ने अपने इंस्टाग्राम पर इस फिल्म को लेकर दर्शकों से बातें भी शेयर की थी और इसको लेकर सोशल मीडिया पोस्ट भी किया था।

और पढ़ें: क्या ओटीटी पर कमाल दिखा पाएगी धनुष की फ़िल्म इडली कढ़ाई

सचिन की आत्महत्या ने मनोरंजन इंडस्ट्री में एक बार फिर से मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दे को उजागर किया है। क्या युवा कलाकार आर्थिक दबाव और सामाजिक अपेक्षाओं की वजह से दम तोड़ रहे हैं? इस बात को लेकर फिर से चर्चा तेज हो चुकी है। सोशल मीडिया पर आलोचना और तुलनाओं के चलते क्या युवा मन पर गहरा प्रभाव पड़ रहा है? ऐसे में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और समर्थन बेहद जरूरी हो गया है। क्योंकि पिछले कुछ समय से बॉलीवुड समेत संपूर्ण फिल्म इंडस्ट्री और टीवी जगत में एक के बाद एक आत्महत्याओं के केसेस देखे जा रहे हैं।

बता दे सचिन चाँदवाड़े की आत्महत्या के बाद उनका पोस्टमार्टम किया गया और पुलिस ने इस मामले को दुर्घटना वश में मृत्यु के रूप में दर्ज किया है। हालांकि सुसाइड नोट नहीं मिला है परंतु सोशल मीडिया पोस्ट से यह संकेत मिलता है कि वह अपने आगामी प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित थे। परंतु कहीं ना कहीं अंदर से वे कुछ अनकही चीजों से अकेले जूझ रहे थे जो वह किसी से शेयर नहीं कर पा रहे थे। और आखिरकार एक और प्रतिभा ने सोशल मीडिया के प्रेशर और तुलना के चलते दम तोड़ दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *