UPSC 2024 Result: रीवा के रोमिल ने हासिल की 27वीं रैंक

rewa samachar

UPSC 2024 Result: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 में मप्र के छात्रों ने कमाल कर दिखाया है। भोपाल, इंदौर, रीवा और अशोकनगर समेत कई जिलों के छात्र इस बार यूपीएससी में चयनित हुए हैं। इन्हीं में से एक हैं रीवा के रोमिल द्विवेदी जिन्होंने देशभर में 27वीं रैंक हासिल की है।

UPSC Topper in Rewa: यूपीएससी (संघ लोक सेवा आयोग ) ने 22 अप्रैल मंगलवार को सिविल सेवा परीक्षा 2024 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस बार यूपीएससी परीक्षा में मध्य प्रदेश के तीन छात्रों ने बाजी मारी है। इन्हीं में से रीवा के रोमिल द्विवेदी ने 27वीं रैंक हासिल की है।

कौन हैं रोमिल द्विवेदी? ( Romil Dwivedi kaun Hain)

Rewa ke Romil Dwivedi: रोमिल द्विवेदी मूल रूप से रीवा शहर के बोदाबाग के रहने वाले हैं। उनके पिता केके द्विवेदी भोपाल में सहकारिता विभाग में जॉइंट कमिश्नर के पद पर पदस्थ हैं। रोमिल दो साल पहले आईआरएस के लिए चयनित हुए थे, तब उन्होंने UPSC में 364वीं रैंक हासिल की थी। इससे पहले रोमिल मुंबई स्थित एक्सिस बैंक में असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट रह चुके हैं। रोमिल का बड़े भाई फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में पदस्थ हैं। अब रोमिल द्विवेदी ने यूपीएससी में 27वीं रैंक हासिल की है।

वहीं रोमिल के चाचा प्रकाश द्विवेदी राज्य वित्त सेवा के अधिकारी हैं। रोमिल अपने चाचा से इंस्पायर होकर ही UPSC की तैयारी की। रोमिल के पिता केके द्विवेदी ने बताया कि उनके बेटे ने बगैर किसी कोचिंग के खुद तैयारी करते हुए यह सफलता हासिल की है।

अपनी इस सफलता पर रोमिल कहते हैं कि यदि लक्ष्य निर्धारित हो तो मंजिल तक पहुंचना आसान हो जाता है. रोमिल की इस उपलब्धि पर पूरे रीवा को हर्ष हो रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *