रीवा के सिरमौर विधानसभा में अपने कैंडिडेट लक्ष्मण तिवारी के लिए वोट मांगने आए सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सिर्फ Modi-Modi नाम लेते रहे.
Akhilesh Yadav In Sirmaur Rewa: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव बुधवार को रीवा जिले के सिरमौर विधानसभा क्षेत्र पहुंचे। सपा ने सिरमौर सीट से पूर्व बीजेपी नेता लक्ष्मण तिवारी को अपना प्रत्याशी बनाया है उन्ही के प्रचार-प्रसार के लिए अखिलेश यादव जनसभा करने के लिए यहां आए. लेकिन सिरमौर की समस्याओं पर फोकस करने से ज्यादा वे Modi-I.N.D.I.A-Congress ही करते रह गए. सूत्रों का कहना है कि अखिलेश की सभा में आए बहुत से ग्रामीण ये समझ ही नहीं पाए की वो यहां लोकसभा चुनाव के लिए आए हैं या विधानसभा चुनाव के लिए?
सिरमौर में क्या बोले अखिलेश यादव?
अखिलेश यादव ने अपने भाषण की शरूआत ही लोकसभा चुनाव से की. उन्होंने कहा-
हमारे साथी कह रहे हैं कि प्रधान मंत्री बन जाओ. पीएम की रेस में समाजवादी खड़े हो जाओ. हम तो इतना जानते हैं कि जिसे भी प्रधान मंत्री बनना है, वो उत्तर प्रदेश आ जाए. अगर गुजरात से ही कोई प्रधान मंत्री बनता होता, तो फिर यूपी में क्यों आए प्रधान मंत्री? क्योंकि वो जानते हैं कि UP जीते बिना दिल्ली की सरकार नहीं बनती। जब लोकसभा में उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा I.N.D.I.A और सपा के प्रत्याशी जीतेंगे तो बीजेपी का नहीं, PM कोई दूसरा होगा। जिसे सपा और I.N.D.I.A के लोग कहेंगे वो PM होगा. बीजेपी तो जाने वाली सरकार है.
अखिलेश यादव ने आगे कहा- I.N.D.I.A गठबंधन के अंदर सपा है. लेकिन सपा की लड़ाई अपने अलग रास्ते है.
बीजेपी ने अपनी लिस्ट में 33% महिला आरक्षण दिया?
अखिलेश यादव ने सिरमौर के पुरुष प्रत्याशी के लिए वोट मांगने के दौरान महिला आरक्षण का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा- बीजेपी ने लोकसभा में तस्वीर दिखाई, नारी शक्ति वंदन अभिनंदन बिल आ गया. बीजेपी ने मध्य प्रदेश में अभी सूची जारी की है. 33% माताओं-बहनों को दिया दिया हो तो बताओ? बीजेपी के लोग 33% लड़ाएं न लड़ाएं लेकिन सपा 20% महिलाओं को टिकट देगी। 33% आरक्षण का सपना ना जाने कब पूरा होगा।
6 हजार रुपए देंगे, बस सरकार से हट जाओ
अखिलेश यादव ने कहा- हमारी माताओं-बहनों का सम्मान 1,2, 3 हजार रुपए से नहीं चलेगा। कम से कम 6 हजार रुपए रुपए मिलेंगे तब सम्मान हो पाएगा। ये लोग कहेंगे कि 6 हजार कैसे दोगे? हम उनसे कहना चाहते हैं इस सरकार से हट जाओ. हम 6 हजार देकर दिखा देंगे।
बीजेपी ने कागज में टॉयलेट बनवाए
अखिलेश यादव ने कहा- प्रधान मंत्री कहते हैं कि कांग्रेस ने टॉयलेट नहीं बनवाए, इसी लिए मुझे बनवाने पड़े. बीजेपी के लोग से हम पूछना चाहते हैं, कांग्रेस ने टॉयलेट नहीं बनवाए, पानी नहीं दिया तो क्या बीजेपी ने टॉयलेट/पानी दे दिया? जहां बीजेपी की सरकार है वहां टॉयलेट कागज में बने हैं.
लक्ष्मण सिंह शिवराज पर बरसे
अखिलेश यादव तो सिरमौर की जनता से राष्ट्रीय स्तर और लोकसभा की बातें करते रह गए. लेकिन सपा प्रत्याशी लक्ष्मण तिवारी वर्तमान सरकार पर खूब बरसे। उन्होंने कहा- लाड़ली बहना लेमन जूस है. शिवराज सिंह चौहान 18 साल से जनता को लूट रहे हैं. अब चाहे मंत्री उतरो या संत्री, बीजेपी की हार तय है.