Rewa News: सड़क निर्माण की लापरवाही से युवक की मौत, परिजनों ने मुकुंदपुर मार्ग पर लगाया चक्का जाम

Villagers gathered and protesting on a road in Rewa after a youth died due to alleged road construction negligence

Family members blocked the death of youth in Rewa: रीवा जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम तमरा में सड़क निर्माण के दौरान बालाजी कंस्ट्रक्शन कंपनी की कथित लापरवाही ने एक युवक की जान ले ली। बाइक पर सड़क किनारे डाली गई मिट्टी के कारण फिसलने से हुए हादसे में रवि सोधिया निवासी तमरा निवासी की मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने रविवार सुबह रीवा-मुकुंदपुर मार्ग पर शव रखकर चक्का जाम कर दिया। भारी विरोध और नारेबाजी के बाद पहुंची पुलिस ने समझाइश देकर जाम खुलवाया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

परिजनों के अनुसार, 26 दिसंबर की रात करीब साढ़े 9 बजे रवि रीवा में दुकान का काम निपटाकर बाइक से घर लौट रहा था। गांव के पास कंपनी द्वारा सड़क निर्माण के लिए बिना किसी चेतावनी साइन या बैरिकेडिंग के डाली गई मिट्टी पर बाइक चढ़ गई और फिसलकर सड़क से नीचे गिर गया। गंभीर चोटों के कारण उसे पहले संजय गांधी अस्पताल रीवा लाया गया। हालत बिगड़ने पर जबलपुर और फिर नागपुर रेफर किया गया, लेकिन नागपुर पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

रविवार सुबह परिजन शव लेकर रीवा पहुंचे और मुकुंदपुर मार्ग पर जाम लगा दिया। परिजनों का आरोप है कि कंपनी ने मिट्टी सड़क पर लापरवाही से डाली थी, जिससे पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। एक महिला और तीन बच्चे भी इसी कारण घायल हुए थे। एक परिजन ने बताया कि वे खुद भी इसी मिट्टी के कारण दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं। परिजनों ने बालाजी कंस्ट्रक्शन कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई, परिवार को उचित मुआवजा और तत्काल FIR दर्ज करने की मांग कर रहे थे।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को शांत कराया और कंपनी की लापरवाही के मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है। जांच जारी है। इस घटना ने इलाके में सड़क निर्माण कार्यों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *