Nominations begin for Rewa district panchayat and gram panchayat by-elections: रीवा। त्रि-स्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय उपनिर्वाचन-2025 के लिए रीवा जिले में नामांकन प्रक्रिया जोरों पर है। शुक्रवार को सैकड़ों समर्थकों के साथ अभ्यर्थी कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर है। इस उपचुनाव में सबसे ज्यादा चर्चा जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 16 के चुनाव को लेकर है। इसके अलावा कई ग्राम पंचायतों में सरपंच व पंच पद खाली होने से उपचुनाव हो रहा है।
प्रमुख रिक्त पदों की सूची
जिला पंचायत सदस्य
- वार्ड क्रमांक 16
सरपंच पद
- ग्राम पंचायत जरहा (जनपद रायपुर कर्चुलियान)
- ग्राम पंचायत महमूदपुर (जनपद गंगेव)
पंच पद
- करहिया नं. 2 (वार्ड 7 व 15)
- अटरिया (वार्ड 15)
- बीड़ा (वार्ड 4)
- बड़ी हर्रई (वार्ड 6)
- सोहावल खुर्द (वार्ड 3)
- देवरी (वार्ड 6)
- पथरौड़ा (वार्ड 14)
- कसियारी (वार्ड 5)
- पैरा (वार्ड 3)
- रिसदा (वार्ड 4)
- घूमा (वार्ड 4)
नगरीय निकाय
- नगर परिषद सेमरिया : पार्षद वार्ड क्रमांक 3
नामांकन स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस बल तैनात है और सभी अभ्यर्थियों की कड़ी जांच के बाद ही नामांकन स्वीकार किए जा रहे हैं। नामांकन वापसी 18 दिसंबर तक होगी, जबकि मतदान की तारीख बाद में घोषित की जाएगी।राजनीतिक दलों ने अभी से प्रचार शुरू कर दिया है और वार्ड क्रमांक 16 सहित कई स्थानों पर कड़ा मुकाबला होने के आसार हैं।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @ShabdSanchi
- Twitter: shabdsanchi
