डिप्टी CM की शपथ लेने के बाद मैहर पहुंचे राजेंद्र शुक्ल

shukla ji-

मैहर स्थित मां शारदा के दर्शन कर डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ल ने प्रदेशवासियों की सुख व समृद्धि की कामना की. गुरुवार 14 दिसंबर को उन्होंने बैठक के दौरान सीधी से सिंगरौली सेक्शन NH-39 के सड़क निर्माण एवं उन्नयन कार्यों को जल्दी पूरा करने के निर्देश दिए.

मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल (Deputy CM of MP Rajendra Shukla) ने 14 दिसंबर को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) और डिप्टी CM जगदीश देवड़ा ने भी शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह के तीसरे ही दिन 15 दिसंबर को डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ल सप्तनीक मैहर स्थित मां शारदा देवी के दर्शन करने पहुंचे। उनके साथ इस मनगवां विधायक इंजीनियर नरेंद्र प्रजापति ने भी देवी के दर्शन किए.

इस दौरान डिप्टी CM ने हवन कर प्रदेश की जनता के सुख व समृद्धि के लिए देवी से मंगल कामना की.

पहली बैठक में क्या फैसला लिया डिप्टी CM ने

What decision did the Deputy CM take in the first meeting: गुरुवार 14 दिसंबर को उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने मंत्रालय में NH-39 के सीधी से सिंगरौली सेक्शन के सड़क निर्माण एवं उन्नयन कार्यों एवं रीवा जिले के अंतर्गत सड़क एवं पुल निर्माण कार्यों की वृहद् समीक्षा की. डिप्टी CM ने कार्यों में गति लाकर उन्हें जल्द पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि NH-39 के गोपद पल निर्माण का कार्य प्राथमिकता से पूरा किया जाए. साथ ही 2 लेन कनेक्टिविटी का कार्य भी पूरा किया जाए. ताकि स्थानीय लोगों का आवागमन सुविधापूर्ण हो सके.

रीवा बायपास होगा 4-लेन

Rewa bypass will be 4-lane: डिप्टी CM शुक्ल ने वर्तमान 2-लेन बायपास पर बढ़ते दबाव और उससे जनित दुर्घटनाओं पर चिंता जाहिर की. उन्होंने रीवा बायपास को 2-लेन से 4-लेन मोड में करने के लिए निविदा जारी करने के लिए निर्देश दिए. साथ ही रीवा शहर में स्थित रिंग रोड फेज-1 एवं 2 के फ्लाईओवर के कार्यों की अद्द्तन प्रगति की समीक्षा की. इस बैठक में लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव सुखवीर सिंह, एमडी एमपीआरडीसी अविनाश लवानिया और अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे.

सिंचाई परियोजना के लिए बैठक की

डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ल ने 14 दिसंबर को वल्लभ भवन में बरगी परियोजना एवं रीवा जिले में जल संसाधन विभाग की माइक्रो सिंचाई परियोजना की समीक्षा बैठक की, जिसमें सिंचाई संबंधी कार्यों की प्रगति में तेजी लाने हेतु अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया।

चित्रकूट में हुआ डिप्टी CM का स्वागत

मैहर से मां शारदा के दर्शन के बाद उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल सतना जिले के चित्रकूट विधानसभा पहुंचे। वहां पहुंचते ही उनका पुष्प माला के साथ आत्मीय स्वागत हुआ. कार्यकर्ताओं द्वारा उनका मार्दर्शन लिया गया. और प्रदेश की प्रगति के लिए सहयोग की बात की गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *