Rasha Thadani And Abhay Verma: अभय वर्मा और रायशा थडानी लैका लैकी में आएंगे एक साथ

Rasha Thadani And Abhay Verma

Rasha Thadani And Abhay Verma: बॉलीवुड में एक नई जोड़ी जल्द ही धमाकेदार एंट्री करने वाली है। नई फिल्म लैका लैकी (laika laiki movie)में जल्द ही अभिनेता अभय वर्मा और अभिनेत्री राशा थडानी एक साथ बड़े पर्दे पर एंट्री लेते हुए दिखाई देंगे। जी हां, इस फिल्म के टीजर ने ही फिल्म की रिलीज से पहले लोगों के बीच उत्साह बढ़ा दिया है। अभय वर्मा जहां मुंजया के बाद चर्चा में है वही आजकल राशा थडानी भी सोशल मीडिया प्रसेंस की वजह से बॉलीवुड में तेजी से उभरता सितारा मानी जा रही है। ऐसे में इन दोनों की जोड़ी जब लैका लैकी में एक साथ आएगी तो जरूर कुछ धमाकेदार होगा।

Rasha Thadani And Abhay Verma
Rasha Thadani And Abhay Verma

जल्द आएगी यह पीरियोडिक ड्रामा मूवी(laika laiki a periodic drama?)

जैसा कि हम सब जानते हैं बॉलीवुड में नई जोड़ियों को खास पसंद किया जाता है। खासकर ऐसी जोड़ियां जो पहले से ही लाइमलाइट में हो और बात हो जब मुंजया एक्टर अभय वर्मा(mujya actor abhay verma) और रवीना टंडन की बेटी राशा थदानी(raveena tandon ki beti rasha) के एक साथ आने की तो उनके नाम एक साथ जुड़ने से ही फैन्स में काफी एक्साइटमेंट देखा जा रहा है। बता दे जल्द ही यह दोनों लैका लैकी मूवी में मुख्य भूमिका निभाने वाले हैं।

क्या है लैका लैकी मूवी की खासियत(story of laika laiki movie)

बता दे लैका लैकी मूवी हिस्टोरिकल पीरियोडिक मूवी और एक्शन ड्रामा बताया जा रहा है। यह मूवी काई पो छे और केदारनाथ जैसे डायरेक्टर्स बनाने वाले हैं जिसकी वजह से इसका निर्देशन स्तर काफी उच्च का होगा। इस फिल्म में इन दोनों स्टार कास्ट के बीच आशाजनक एक्शन और रोमांस दिखाया जाएगा। हालांकि मूवी में क्या खास होगा और इसकी स्टोरी लाइन क्या होगी इसके बारे में अभी भी कुछ भी सामने नहीं आया है। परंतु इतना तय है कि इस मूवी की शूटिंग जल्द ही पूरी हो जाएगी और मूवी रिलीज की तिथियां सामने आ जाएगी।

बात करें राशा थडानी की तो राशा आजकल सोशल मीडिया पर सेंसेशन बन गई है। वही अभय वर्मा को हम इससे पहले द फैमिली मैन (the family man) सफेद (safed) और मुंजया में देख चुके हैं। राशा थडानी भी पिछले कुछ समय से तमन्ना भाटिया(tamanna bhatia) ,विजय वर्मा और फातिमा सना शेख के साथ सोशल मीडिया पर देखी गई थी। बात करें बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म मेकर्स की तो लंबे समय से यह सब लोग राशा थडानी के सोशल मीडिया प्रसेंस और प्रमोशन पर ध्यान दे रहे हैं ताकि राशा की कामयाबी और फैन फॉलोइंग को बढ़ाया जा सके।

और पढ़ें: Edin Rose Wants To Be a Mother of Shreyas Ayyar Kids: कौन है ये लड़की जो ख़ुद को कह रही है श्रेयस अय्यर के बच्चों की मां

हालांकि इससे पहले राशा को अमन देवगन के साथ आजाद मूवी (rasha in azad movie) में देखा गया था । परंतु मूवी को ज्यादा सफलता नहीं मिल पाई और ठंडी प्रतिक्रिया की वजह से मूवी की ज्यादा कमाई भी नहीं हो पाई। परंतु उम्मीद की जा रही है कि लैका लैकी की अपनी अलग संरचना और मजबूत क्रिएटिव टीम की वजह से जरूर हिट हो जाएगी। कुल मिलाकर अभय वर्मा और राशा की आने वाली यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर क्या रंग दिखाती है यह तो समय ही बताया परंतु दोनों के फैंस बेसब्री से इस मूवी का इंतजार कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *