Sam Bahadur First Day Collection: मेघना गुलजार (Director Meghana Gulzar) के निर्देशन में बनी सैम बहादुर (Sam Bahadur Release) ने 1 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक दी है. यह फिल्म देशभक्ति और एंटरटेनमेंट का पॉवर बूस्टर है जिसकी कहानी पार्टीशन (Partition) और उसके बाद के समय के इर्द गिर्द घूमती है. फिल्म में चार चाँद लगाने के लिए लीड रोल में नज़र आ रहे हैं सुपरस्टार विक्की कौशल (Vicky Kaushal)। जिनकी एक्टिंग के दीवानों की देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी कोई कमी नहीं है. ये किसी भी रोल में इतना ज्यादा घुस जाते है कि समझ ही नहीं आता कि ये एक्टिंग है या रियल।
इस फिल्म में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ (Field Marshall Sam Manekshaw) का किरदार निभा रहे हैं. सैम मानेकशॉ साल 1971 में पाकिस्तान से चल रहे जंग के दौरान देश का नेतृत्व कर रहे थे. ऐसे में सभी की निगाहें इस फिल्म के ओपनिंग डे कलेक्शन (Sam Manekshaw Opening Day Collection) पर है।
सैम मानेकशॉ का डे वन कलेक्शन
Sam Manekshaw Day 1 Collection: फिल्म का क्लैश रणबीर कपूर की एनिमल से हुआ है. इसके बाद भी फिल्म का फर्स्ट डे कलेक्शन (Sam Bahadur 1st Day Collection) 5.50 करोड़ रहा. वहीं इनकी बाकी फिल्में जैसे जरा हटके जरा बचके ने फर्स्ट डे 5.49 की कमाई की थी, जबकि द ग्रेट इंडियन फॅमिली ने 1.4 करोड़ रूपए की कमाई की थी.
Sam Manekshaw Film Review: फिल्म ‘सैम मानेकशॉ’ को सभी काफी प्यार दे रहे हैं. इसका कारण विक्की कौशल का आर्मी ऑफिसर के किरदार में बखूबी से फिट बैठना। साथ ही सैम और उनकी बीवी सिल्लू की स्वीट सी केमिस्ट्री लोगों को क्यूट कहने पर मजबूर कर देगी। फिल्म में कई कॉमेडी सीन्स भी देखने को मिलेंगे जो आपके एंटरटेनमेंट में किसी भी तरह की रुकावट नहीं आने देंगे।