कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी एक हफ्ते में मध्य प्रदेश के 3 संसदीय क्षेत्रों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
LOKSABHA CHUNAAV 2024: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दो चरणों की प्रक्रिया पूरी हो गई है अब तक दो चरणों में कुल 12 संसदीय सीटों पर मतदान हो चुके हैं। ऐसे में सभी पार्टियां अब तीसरे चरण की ओर निगाहें फैलाए बैठी हुई है प्रदेश में इस बार केंद्रीय नेताओं का भी लगातार जोर लगा हुआ है, एक और जहां बीजेपी के दिग्गज मध्य प्रदेश के चुनाव मैदान में लगातार बने हुए हैं तो वहीं कांग्रेस भी इस सिलसिले में पीछे नहीं दिखाई दे रही है। इसी कड़ी में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का एक बार फिर मध्यप्रदेश में दौरा होने वाला है।
एमपी में राहुल गांधी करेंगे 3 जनसभाएं
राहुल गांधी लगातार लोकसभा चुनाव के दौरान मध्य प्रदेश में एक्टिव है, बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को प्रदेश की महज एक संसदीय सीट छिंदवाड़ा में सफलता मिली थी। ऐसे में इस बार पार्टी अपनी सीटों को बढ़ाने के प्रयासों में जुटी हुई है, बता दें कि मिली जानकारी के अनुसार राहुल गांधी 30 अप्रैल, 6 मई और 7 मई को प्रदेश के दौरे पर रहेंगे।
इस दौरान राहुल गांधी आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में दांव-पेंच खेलते हुए नजर आएंगे, जहां वे 30 अप्रैल को मुरैना, 6 मई को झाबुआ तो 7 मई को बड़वानी संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस के उम्मीदवार के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित कर मतदान करने के लिए आग्रह करेंगे। बता दें कि प्रदेश की मुरैना, झाबुआ और बड़वानी ये तीनों ही संसदीय सीटें एससी वर्ग के लिए आरक्षित की गई हैं।
प्रियंका गांधी भी आएंगी एमपी
राहुल गांधी की पहली जनसभा के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी मध्य प्रदेश के दौरे पर आएंगी, जहां वे मुरैना में 2 मई को रोड शो करेंगी, प्रियंका गांधी का यह रोड बेरियल चौराहे से पुल चौराहे तक करीब 3 किलोमीटर रहेगा, वहीं इस दौरान प्रियंका गांधी जनता को भी संबोधित करेंगी।
7 मई को होगा लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान
लोकसभा चुनाव 2024 ( Loasabha Chunaav 2024) के दो चरणों के मतदान संपन्न होने के बाद अब 7 मई को तीसरे पर इसका मतदान होना है, बता दें कि इस फेस में मध्य प्रदेश की 9 सीटों पर मतदान होगा। जिसमें भोपाल, विदिशा, ग्वालियर, भिंड, राजगढ़, गुना, मुरैना, सागर और बैतूल संसदीय क्षेत्र शामिल हैं