Rahul Gandhi on PM Modi : साल 2024 का लोकसभा चुनाव मतदान के रुझानों की वजह से नहीं बल्कि स्टार प्रचारकों की बयानबाजी को लेकर ज्यादा सुर्खियों में है। खासकर यह चुनाव प्रधानमंत्री पद के दावेदार के रूप में नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी के बीच होता दिख रहा है। दोनों ही एक दूसरे के खिलाफ खुलकर बयान देने लगे हैं। इस दौरान इन दोनों ही नेताओं ने अपनी चुनावी मर्यादाओं को भी लाँघ दिया। चुनाव आयोग के बनाए गए नियमों के उल्लंघन में न तो पीएम मोदी पीछे हैं और न ही राहुल गांधी। बुधवार को आयोग ने भाजपा के स्टार प्रचारकों को सांप्रदायिक आधार पर बयानबाजी से बचने और कांग्रेस के स्टार प्रचारकों को संविधान को समाप्त करने की गलत धारणा नहीं फैलाने का आदेश दिया है। वहीं आज गुरुवार को राहुल गाँधी ने पीएम मोदी के “मुझे परमात्मा ने भेजा…” वाले बयान पर पलटवार कर दिया।
नॉन बायोलॉजिकल पर राहुल का हमला (Rahul Gandhi on PM Modi)
गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इंडी गठबंधन के प्रत्याशी कन्हैया कुमार के समर्थन में उत्तर पूर्वी दिल्ली में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी के “मुझे परमात्मा ने भेजा है..” वाले बयान पर भाजपा की खूब किरकिरी की। उन्होंने कहा कि ये कहते हैं कि इन्हें परमात्मा ने भेजा है तो ये सिर्फ 22 लोगों के लिए काम क्यों करते हैं। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री खुद इंटरव्यू में कहते हैं कि वो (PM Modi) बायोलॉजिकल नहीं हैं। उन्हें परमात्मा ने खास मिशन के लिए ऊपर से भेजा है। उन्होंने आगे कहा कि अगर यही बात कोई आम आदमी सड़क पर कह दे तो लोग कहेंगे कि जाओ अपना काम करो।
पीएम मोदी – ‘मुझे परमात्मा ने भेजा’ (Rahul Gandhi on PM Modi)
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिन एक इंटरव्यू में कहा था, “मैं बायोलॉजिकल नहीं हूं। जैसे आप सब हिंदुस्तान की जनता सारे-सारे जीव जो बायोलॉजिकल है, वो बायोलॉजिकल नहीं हैं। मुझे परमात्मा ने ऊपर से मिशन के लिए भेजा है।”
पीएम मोदी 22 लोगों के लिए करते हैं काम
कांग्रेस नेता ने कहा कि पीएम मोदी को परमात्मा (Rahul Gandhi on PM Modi) ने कैसे भेजा है। कोविड के समय जब लाशें पड़ी थी तो ये थाली बजवा रहे थे। युवा जब रोजगार मांगते हैं तो ये नाली में पाइप डालकर गैस निकालने को कहते हैं। फिर युवाओं से कहते हैं कि इस गैस से पकौड़ा बनाओ। जब गरीब जनता हाथ जोड़कर इनसे सड़क, शिक्षा, कर्ज माफी की बातें करते हैं तो ये मौन हो जाते हैं। लेकिन अडानी-अंबानी इनसे कुछ भी मांगते हैं तो वो 2 मिनट में दे देते हैं। ये केवल 22 लोगों के लिए ही काम करते हैं।
राहुल गांधी ने कन्हैया कुमार से कही ये बात
पीएम मोदी पर तंज करते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi on PM Modi) ने कन्हैया कुमार को मज़ाकिया अंदाज़ में नसीहत दें डाली। उन्होंने कहा कि कन्हैया कुमार हर लेवल से समझदार है। उनसे कभी अंतरराष्ट्रीय स्तर तो कभी गरीबी पर बात होती रहती है। उन्हें यमुना पार के किसानों की भी अच्छी समझ है। इसके बाद भी अगर कन्हैया कुमार मुझे किसी बंद कमरे में ले जाकर यह कहें, “मैं बायोलॉजिकल नहीं हूं, मुझे परमात्मा ने भेजा है।” यह सुनते ही मैं कन्हैया कुमार से हाथ जोड़कर कहूंगा, “कन्हैया ये बात तू बाहर मत कह दियो।”
राहुल गाँधी ने पुणे हादसे का भी किया जिक्र
राहुल गांधी ने पुणे पोर्शे कार हादसे (Pune Porshe Car Accident)को लेकर भी मोदी सरकार पर बड़ा तंज किया। उन्होंने कहा कि एक तरफ देश की जनता गरीब है तो दूसरी तरफ पुणे में अरबपति का बेटा करोड़ों की गाड़ी चलाता है। 18 साल का भी नहीं है और उसने दो लोगों को मार दिया। इस पर कोर्ट उसे 300 शब्द का निबंध लिखने के लिए कहता है और छोड़ देता है। ऐसा ट्रक-ड्राइवर के साथ तो नहीं होता। उनसे तो कोर्ट निबंध नहीं लिखवाता।
Also Read : Swati Maliwal case : दिल्ली पुलिस ने दर्ज नहीं किए केजरीवाल के माता-पिता के बयान
पीएम मोदी ने बढ़ाई बेरोजगारी – Rahul Gandhi
राहुल गांधी ने रोजगार को लेकर भी पीएम मोदी की सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों से इस सरकार ने केवल युवाओं को धोखा दिया है। मोदी सरकार ने 2 करोड़ रोजगार देने की बात कही थी। लेकिन इन्होंने नोटबंदी और जीएसटी लाकर छोटे रोजगार को भी बंद करा दिया। मोदी सरकार ने अरबपतियों का 16 लाख करोड़ रुपये माफ कर दिया। उन्होंने कहा कि इतना पैसा 24 साल के मनरेगा के बराबर है। लेकिन इन्होंने किसानों का कर्ज माफ नहीं किया।
यह संविधान बचाने का चुनाव है (Rahul Gandhi on PM Modi)
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा यह लोकसभा चुनाव संविधान की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि संविधान केवल एक किताब नहीं है बल्कि हिंदुस्तान की हजारों साल पुरानी एक विचारधारा है। जिसे अंबेडकर, गांधी और नेहरू ने मिलकर बनाया था। पहले भाजपा के लोग खुलकर नहीं बोलते थे लेकिन अब भाजपा नेता खुलकर संविधान बदलने की बात स्वीकार करने लगे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता खुलकर बोल रहे हैं कि अगर उनकी सरकार आई तो वो संविधान को बदल देंगे। राहुल गांधी ने कहा कि संविधान हिंदुस्तान के लोगों ने मिलकर बनाया है इसलिए वह संविधान को कभी बदलने नहीं देंगे। संविधान से चुनाव होते हैं और संविधान से ही आरक्षण निकलते हैं।
Also Read : Prashant Kishor : “मोदी तीसरी बार PM बने तो पेट्रोल-डीजल व LPG के दाम बढ़ेंगे” प्रशांत किशोर
4 जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी
राहुल गांधी ने पीएम मोदी द्वारा दिए गए इंटरव्यू पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि यह केवल गोदी मीडिया को ही इंटरव्यू देते हैं। इंटरव्यू में जब इनसे पूछा जाता है कि देश में गरीब और गरीब हो रहे हैं जबकि अमीर और अमीर हो रहे हैं तो पीएम मोदी कुछ देर सोचने के बाद कहते हैं क्या मैं सबको गरीब कर दूं। आगे राहुल गांधी ने कहा जितना पैसा उन्होंने अरबपतियों को दिया है उतना ही पैसा वो गरीबों को बाटेंगे। उन्होंने कहा कि 4 जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी। हमारी सरकार बनते ही हम महिलाओं को लखपति बना देंगे।