Pune Mharashtra : राष्ट्रीय कला उत्सव प्रतियोगिता में सृजन चयनित

Pune Mharashtra : राष्ट्रीय कला उत्सव प्रतियोगिता सृजन चयन – पुणे महाराष्ट्रा में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कला उत्सव अंतर्गत एकल शास्त्रीय गायन विधा में सीधी के सृजन करेंगे प्रदेश का प्रतिनिधित्व। राज्य स्तरीय ‘कला उत्सव’ सांस्कृतिक प्रतियोगिता ‘एकल शास्त्रीय गायन में सृजन मिश्र ने प्रथम स्थान व एकल शास्त्रीय तबला वादन में श्लोक तिवारी ने तृतीय स्थान अर्जित किया। शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 24 एवं 25 अक्टूबर 2025 को भोपाल में राज्य स्तरीय कला उत्सव सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसके अंतर्गत “एकल शास्त्रीय गायन” विधा में सीधी के सृजन मिश्र पिता श्रवण मिश्र ने प्रथम स्थान एवं ‘एकल शास्त्रीय तबला वादन’ में श्लोक तिवारी पिता अशोक तिवारी ने तृतीय स्थान अर्जित कर अपने माता-पिता,गुरु, नाट्य समिति,विद्यालय, जिला व संभाग का नाम रोशन किया है।

सृजन की अब तक की कला क्षेत्र की उपलब्धियां

सृजन इसके पहले राज्य स्तरीय ‘बालरंग’ प्रतियोगिता में भी तीन बार जीत दर्ज कर चुके हैं। सृजन वर्तमान में उत्कृष्ट विद्यालय क्र.1 के 12वीं कक्षा के नियमित विद्यार्थी हैं,इनकी संगीत की शुरुआत गुरु योगेश्वर तिवारी के साथ हुई।सृजन संगीत के साथ-साथ अभिनय के क्षेत्र में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते रहे हैं,इन्द्रवती नाट्य समिति ‘सीधी रंगमंच’ में रहकर रोशनी प्रसाद मिश्र एवं नीरज कुंदेर द्वारा निर्देशित नाटकों में संगीत संयोजन के साथ-साथ अभिनय का जादू बिखेरकर सीधी का नाम राष्ट्रीय पटल पर रोशन किया है।

सृजन करेंगे मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व

अगले नवम्बर माह 2025 में शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय ‘कला उत्सव’ प्रतियोगिता अंतर्गत ‘एकल शास्त्रीय गायन’ में सृजन मिश्र मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे जो सीधी ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गौरव की बात है। राष्ट्रीय ‘कला उत्सव’ में देश से विभिन्न महानगरों के प्रशिक्षित प्रतिभागी भी शामिल होंगे। श्लोक तिवारी भी इन्द्रवती नाट्य समिति के कई सुप्रसिद्ध नाटकों में तबले और ढोलक पर संगत कर चुके हैं जिनकी प्रस्तुति राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मंचों में हो चुकी है। वर्तमान में श्री गणेश उच्च. माध्य. विद्यालय अमहा सीधी में कक्षा 12वीं के नियमित विद्यार्थी हैं। दोनों कलाकारों की इस उपलब्धि पर संयुक्त संचालक शिक्षा रीवा, उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य शंभूनाथ त्रिपाठी, रोहिणी पाठक व लक्ष्मी सितानी, गणेश विद्यालय के प्राचार्य जे. एन. मिश्र व सहा. प्राचार्य विनायक प्रसाद पाण्डेय,योगेश्वर तिवारी, अवतार कृष्णा, सौरभ मिश्र, सुभाष चंद्र मिश्र,फणींद्र शेखर पाण्डेय, सुनील पाण्डेय,इन्द्रवती नाट्य समिति के निदेशक नीरज कुंदेर एवं रोशनी प्रसाद मिश्र, रजनीश जायसवाल, प्रजीत साकेत सहित सभी अन्य कलाकारों,शिक्षकों, अधिकारियों एवं जिलेवासियों ने बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *