सतना मेयर की फैक्ट्री पर 65 लाख का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया, निर्वाचन रद्द करने की मांग

Satna mayor

Property tax of Rs 65 lakhs outstanding on Satna mayor’s factory: सतना मेयर योगेश ताम्रकार और पार्षद गोपी गेलानी के खिलाफ प्रॉपर्टी टैक्स बकाया मामले में तृतीय व्यवहार न्यायाधीश प्रत्युष चतुर्वेदी की अदालत में परिवाद दर्ज किया गया है। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ. अमित सिंह ने मंगलवार को यह परिवाद दायर कर मेयर और पार्षद के निर्वाचन को रद्द करने की मांग की है।

परिवाद के अनुसार, मेयर योगेश ताम्रकार की विंध्या सेरेमिक्स प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री पर लगभग 65 लाख रुपये का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है। याचिकाकर्ता के वकील नरेश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि मध्य प्रदेश नगर पालिका अधिनियम की धारा 26 के तहत, यदि कोई जनप्रतिनिधि निर्वाचित होने के 3 महीने के भीतर बकाया टैक्स का भुगतान नहीं करता, तो वह अपने पद के लिए अयोग्य हो जाता है। मेयर और पार्षद पर बकाया राशि, जो कथित तौर पर करोड़ों में है, निर्वाचन के करीब 3 वर्ष बाद भी जमा नहीं की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *