पार्थ योजना के तहत पुलिस एवं आर्मी भर्ती ट्रेनिंग प्रारंभ

Police and Army recruitment training started under Parth Yojana

Police and Army recruitment training started under Parth Yojana: खेल और युवा कल्याण विभाग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में पार्थ योजना के तहत पुलिस एवं आर्मी भर्ती ट्रेनिंग स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स रीवा में प्रारंभ की गई। द्वितीय चरण में आवेदकों का मेडिकल परीक्षण किया गया एवं मानसिक दक्षता बढाने के लिए कक्षाएँ की प्रारंभ की गई।

 संभागीय खेल और युवा कल्याण अधिकारी एम.के. धौलपुरी ने बताया कि “पार्थ योजना” का द्वितीय चरण स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में प्रारंभ हुआ जिसमें बालक एवं बालिकाओं के मेडिकल परीक्षण एवं मानसिक दक्षता कोचिंग क्लॉसेस प्रारंभ किये गये। “पार्थ योजना” में इच्छुक बालक एवं बालिका स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स रीवा मे संपर्क करसकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *