पूर्व सीएम कमलनाथ के PA के खिलाफ पुलिस का एक्शन

kamalnath -

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के छिंदवाड़ा वाले बंगले पर पुलिस पहुंच गई है. दरअसल कमलनाथ के पीए आरके मिगलानी के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने का आरोप है. बीजेपी उम्मीदवार बंटी साहू ने जिसकी शिकायत पुलिस से की, जिसके बाद पुलिस कमलनाथ के बंगले पर गई है.

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के छिंदवाड़ा वाले बंगले पर पुलिस पहुंच गई है. दरअसल कमलनाथ के पीए आरके मिगलानी के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने का आरोप है. भाजपा प्रत्याशी बंटी साहू ने जिसकी शिकायत पुलिस से की, जिसके बाद पुलिस कमलनाथ के बंगले पर गई है.

छिंदवाड़ा के शिकारपुर में कमलनाथ का बंगला है. पूर्व मुख्यमंत्री के बंगले पर ऐसे अचानक पुलिस टीम के पहुंचने से सनसनी मच गई है. दरअसल यहां से भाजपा लोकसभा उम्मीदवार बंटी साहू ने आरोप लगाया है कि कमलनाथ के पीए आरके मिगलानी ने उनका आपत्तिजनक वीडियो वायरल किया है. इसकी शिकायत बंटी साहू ने पुलिस से की थी. इसी मामले में पुलिस मिगलानी से पूछताछ के लिए कमलनाथ के बंगले पर गई है.

छिंदवाड़ा से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी हैं बंटी साहू

छिंदवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी के रुप में कमलनाथ के बेटे और वर्तमान सांसद नकुलनाथ मैदान में हैं. दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी ने बंटी साहू को मैदान में उतारा है. इस बार कांग्रेस के कई नेताओं ने पार्टी का साथ छोड़ दिया है. इसलिए कहा जा रहा है कि यहां भाजपा प्रत्याशी नकुलनाथ को कड़ी टक्कर दे रहे हैं.

19 अप्रैल को होगा मतदान

बता दें कि मध्य प्रदेश में 29 लोकसभा सीटों पर चार चरण में मतदान होंगे। राज्य में पहले चरण में 19 अप्रैल को वोटिंग शुरू होगी। वहीं छिंदवाड़ा लोकसभा सीट की बात की जाए तो यहां पहले चरण में ही मतदान होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *