PM Modi Retirement : सितंबर में रिटायर हो जाएंगे पीएम मोदी, संजय रावत का दावा

PM Modi Retirement : लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रिटायरमेंट होने का दावा करने वाले शिवसेना यूबीटी के नेता संजय रावत ने एक बार फिर अपनी भविष्यवाणी करती है। संजय रावत ने एक बार फिर से अपनी दावे को दोहराते हुए कहा कि पीएम मोदी सितंबर में रिटायर हो रहे हैं। दरअसल, उन्होंने यह दवा पीएम मोदी के रस हेडक्वार्टर के दौरे के बाद दिया है। संजय रावत ने कहा कि जल्द ही बीजेपी में बड़ा बदलाव होने वाला है। उन्होंने कहा कि आरएसएस ने पीएम मोदी के रिटायरमेंट की प्लानिंग कर ली है। इसी सिलसिले में पीएम मोदी नागपुर में आरएसएस मुख्यालय गए थे। संजय रावत कैसे बयान के बाद से ही राजनीति में हलचल मच गई है।

सितंबर में रिटायर हो जाएंगे पीएम मोदी : Sanjay Raut

शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत की पीएम मोदी की रिटायरमेंट को लेकर की गई भविष्यवाणी से महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल मच गया है। संजय रावत ने पीएम मोदी के नागपुर स्थित आरएसएस मुख्यालय जाने और मोदी की आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। संजय रावत ने कहा पीएम मोदी सितंबर में रिटायर हो रहे हैं। पीएम मोदी को आरएसएस मुख्यालय बुलाया गया, यह संघ प्रमुख मोहन भागवत का इशारा था कि अब पीएम मोदी की उम्र रिटायरमेंट के लिए हो चुकी है।

संजय रावत ने कहा, “पिछले 10 -11 सालों के बीच में पीएम मोदी कभी भी आरएसएस मुख्यालय नहीं गए थे। अब वहां मोहन भागवत को टाटा, बाय-बाय कहने गए थे।”

सितंबर में भाजपा में होंगे बड़े बदलाव | PM Modi Retirement

शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समय पूरा हो गया। आरएसएस संघ भी अब बदलाव चाहता है। आरएसएस बीजेपी का अगला अध्यक्ष भी खुद चुनना चाहता है। संजय रावत ने आगे कहा यह इतिहास में दूसरी बार है जब कोई प्रधानमंत्री आधिकारिक तौर पर आरएसएस मुख्यालय का दौरा करने गए थे। उन्होंने कहा कि इससे पहले अटल बिहारी वाजपेई साल 2000 में अपने तीसरे कार्यकाल के दौरान नागपुर पहुंचे थे जहां उन्होंने आरएसएस मुख्यालय का दौरा किया था। इसके बाद अब पीएम मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार आरएसएस मुख्यालय पहुंचे थे।

अपने बयान में PM Modi ने भी किया इशारा

संजय राउत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रिक्वायरमेंट नजदीक आ रही है, इस बात का इशारा खुद पीएम मोदी ने अपने बयान में दिया है। संजय रावत ने कहा, ” अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि जो विचारधारा का बीज 100 साल पहले बोया था, वह एक विशाल पेड़ बन गया है आरएसएस के सिद्धांत और मूल्य ने इसे महाजया है जिसमें लाखों कार्य करता है इसकी शाखाएं हैं।”

संघ के मुख्यालय में मोदी एप्लीकेशन लिखने गए थे

संजय राउत ने पीएम मोदी पर तंज करते हुए कहा कि पीएम मोदी शायद आरएसएस मुख्यालय में सितंबर में रिटायरमेंट का एप्लीकेशन फॉर्म भरने गए थे। उन्होंने कहा, “मुझे जितना समझ में आता है, पूरा संघ परिवार देश के नेतृत्व में बदलाव चाहता है। पीएम मोदी का समय खत्म हो गया है और वे (आरएसएस नेतृत्व) बदलाव चाहते हैं। वे बीजेपी के अगले अध्यक्ष को भी चुनना चाहते हैं।”

Fadanvis बोले – संजय राउत का दावा झूठा

वहीं शिवसेना यूपीटी के नेता संजय रावत के बयान के बाद महाराष्ट्र में सियासी हलचल तेज हो गई है। संजय रावत के बयान के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उनपर पलटवार किया है। सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “पीएम मोदी कई सालों तक देश का नेतृत्व करते रहेंगे। फडणवीस ने कहा कि 2029 में हम मोदी को फिर से प्रधानमंत्री के रूप में देखेंगे। उनके उत्तराधिकारी को खोजने की कोई जरूरत नहीं है। वह हमारे नेता हैं और बने रहेंगे। हमारी संस्कृति में, जब पिता जीवित है, तो उत्तराधिकार के बारे में बात करना अनुचित है। वह मुगल संस्कृति है। इस पर चर्चा करने का समय नहीं आया है।”

Also Read : PM Modi PS Nidhi Tiwari : कौन हैं पीएम की नई पर्सनल सेक्रेट्री निधि तिवारी, क्या होंगी जिम्मेदारियां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *