PM Modi On Mamata Banerjee Speech: पश्चिम बंगाल के मालदा में शनिवार को पीएम मोदी (PM Modi West Bengal) ने कहा कि बंगाल के सामने एक बड़ी चुनौती घुसपैठ की है। पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में आबादी का संतुलन बिगड़ रहा है। TMC घुसपैठियों को वोटर बना रही। गरीबों का हक छीना जा रहा है। बीजेपी सरकार बनते ही घुसैपठियों पर एक्शन लिया जाएगा।
पीएम ने कहा कि TMC वालों को आपकी तकलीफ की कोई चिंता नहीं है। यहां आयुष्मान योजना (Ayushman Yojana West Bengal) लागू नहीं होने दी गई है। ऐसी पत्थर दिल सरकार की बंगाल से विदाई जरूरी है।
पीएम ने मालदा में भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन (Vande Bharat Sleeper Train) का उद्घाटन किया। यह ट्रेन हावड़ा से गुवाहाटी के बीच चलेगी। उन्होंने ट्रेन के ड्राइवर से मुलाकात और उसके बारे में जाना।
बंगाल से पीएम मोदी के भाषण के प्रमुख अंश
नफरत की राजनीति करने वालों से पूर्वी भारत मुक्त
हमारा देश 2047 तक विकसित होने (India Vision 2047) पर काम कर रहा है। इसलिए लिए पूर्वी भारत का विकास होना जरूरी है। पूर्वी भारत को दशकों तक नफरत करने वालों ने जकड़ रखा था। बीजेपी ने नफरत की राजनीति करने वालों से पूर्वी भारत को मुक्त किया है। पूर्वी भारत के लोगों का विश्वास बीजेपी के नाम है। उनका विश्वास भाजपा के साथ है।
TMC सरकार की बंगाल से विदाई जरूरी:
पीएम मोदी ने कहा TMC सरकार को बंगाल के लोगों की कोई चिंता नहीं है। वो अपनी तिजोरी भरने में जुटे हैं। मैं चाहता हूं कि देश की तरह बंगाल के गरीबों को 5 लाख का मुफ्त इलाज मिले, यहां आयुष्मान भारत योजना लागू हो। बंगाल देश का एक मात्र ऐसा राज्य है। यहां ये योजना लागू नहीं होने दी गई है। ऐसी पत्थर दिल सरकार, ऐसी निर्मम सरकार की बंगाल से विदाई जरूरी है।
बंगाल की हर दिशा में सुशासन की सरकार:
कुछ दिन पहले बिहार में BJP-NDA की सरकार बनी है। यानी बंगाल की हर दिशा में बीजेपी के सुशासन की सरकार है। अब बंगाल की बारी है। इसलिए बिहार चुनाव की जीत के बाद मैंने कहा था- मां गंगा के आर्शीवाद से अब बंगाल में भी विकास की गंगा बहेगी। बीजेपी ये काम करके रहेगी।
बड़ी चुनौती घुसपैठ की है:
पीएम ने कहा दुनिया के जो विकसित देश हैं, जिन्हें पैसों की कमी नहीं, वे भी घुसपैठियों को निकाल रहे हैं। बंगाल में भी घुसपैठियों को बाहर करना जरूरी है। टीएमसी के रहते ये संभव नहीं है। ये जमीन-हक, बहन-बेटियों की रक्षा नहीं करेंगे। इन्हें सत्ता से बाहर निकालना चाहिए।
