- PM Modi On Pakistan : 1: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अब आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति है। ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एक नई लकीर खींची है। पहला- अगर भारत पर कोई आतंकी हमला होता है तो उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। हम अपनी शर्तों पर जवाब देंगे। दूसरा- भारत किसी भी तरह की परमाणु ब्लैकमेल बर्दाश्त नहीं करेगा। भारत सटीक हमला करेगा। 3- हम आतंक के आकाओं को अलग करके नहीं देखेंगे। हम लगातार निर्णायक कदम उठाते रहेंगे।
- 2: अगर भारत पर कोई आतंकी हमला होता है तो उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। हम अपनी शर्तों पर और अपने तरीके से जवाब देते रहेंगे। हम आतंकवाद की जड़ों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे। हम आतंकवाद को संरक्षण देने वाली सरकार और आतंक के आकाओं को अलग करके नहीं देखेंगे।
- 3: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत की राय बिल्कुल साफ है। आतंक और व्यापार एक साथ नहीं चल सकते और पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते। आज मैं विश्व समुदाय को यह भी बताऊंगा कि हमारी नीति रही है कि पाकिस्तान से अगर बात होगी तो सिर्फ आतंकवाद पर होगी, पाकिस्तान से अगर बात होगी तो सिर्फ POK पर होगी।
- 4: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत की तीनों सेनाएं अलर्ट पर हैं। सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के बाद अब ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति है। ऑपरेशन सिंदूर ने एक नई रेखा खींची है… अगर भारत पर हमला हुआ तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा, हम अपने तरीके से और अपनी शर्तों पर जवाब देंगे।
- 5: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुनिया ने पाकिस्तान की घिनौनी सच्चाई देखी है जब पाक सेना के वरिष्ठ अधिकारी मारे गए आतंकवादियों को अंतिम विदाई देने के लिए दौड़ पड़े। पाकिस्तानी सेना के अधिकारी आतंकवादियों के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए।
- 6: दुनिया ने देखा कि कैसे पाकिस्तान की मिसाइलें और ड्रोन तिनके की तरह बिखर गए। पाकिस्तान ने सीमा पर हमला करने की तैयारी कर ली थी लेकिन भारत ने पाकिस्तान की छाती पर वार किया। भारत के ड्रोन और मिसाइलों ने सटीक हमला किया। पाकिस्तानी एयरबेस को नुकसान पहुंचाया, जिस पर पाकिस्तान को बहुत गर्व था। भारत ने पाकिस्तान को सिर्फ 2 दिन में इतना तबाह कर दिया, जिसका उसे अंदाजा भी नहीं था। इसलिए पाकिस्तान बचने के रास्ते तलाशने लगा। वह पूरी दुनिया से तनाव कम करने की गुहार लगा रहा था। इसी मजबूरी में 10 मई को पाकिस्तानी सेना ने हमारे DGMO से संपर्क किया, तब तक हम बड़े पैमाने पर आतंकवाद के ढांचे को नष्ट कर चुके थे। आतंकियों को मार गिराया गया।
- 7: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने अभी पाकिस्तान के आतंकी और सैन्य ठिकानों पर अपनी जवाबी कार्रवाई स्थगित की है। आने वाले दिनों में हम पाकिस्तान के हर कदम को इस आधार पर मापेंगे कि वह क्या रवैया अपनाता है। जिस तरह से पाकिस्तानी सेना…पाकिस्तान सरकार…आतंकवाद को पाल रही है, वह एक दिन पाकिस्तान को तबाह कर देगी। आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस ही बेहतर दुनिया की गारंटी है।
- 8: आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर मिटाया था…तो भारत ने आतंकवाद के मुख्यालय को नष्ट कर दिया। आज हर आतंकी, हर आतंकी संगठन जानता है कि हमारी बहनों-बेटियों के माथे से सिंदूर मिटाने का क्या अंजाम होता है।
- 9: भारत की इस कार्रवाई से पाकिस्तान बेहद निराश, हताश और हताश हो गया और इसी हताशा में उसने एक और दुस्साहस किया। आतंकवाद के खिलाफ भारत की कार्रवाई का समर्थन करने के बजाय पाकिस्तान ने भारत पर हमला करना शुरू कर दिया। पाकिस्तान ने हमारे स्कूलों, कॉलेजों, गुरुद्वारों, मंदिरों और आम नागरिकों के घरों को निशाना बनाया। पाकिस्तान ने हमारे सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया लेकिन इसमें भी पाकिस्तान की पोल खुल गई।
- 10: भारत ने आतंकवाद के इन मुख्यालयों को नष्ट कर दिया, भारत ने 100 से ज्यादा खूंखार आतंकवादियों को मार गिराया। जब भारत की मिसाइलों ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमला किया तो आतंकी संगठनों की इमारतें ही नहीं बल्कि उनकी हिम्मत भी कांप उठी।
- 11: बहावलपुर और मुरीदके जैसे आतंकी ठिकाने वैश्विक आतंकवाद की एक तरह की यूनिवर्सिटी रहे हैं। दुनिया में कहीं भी कोई भी बड़ा आतंकी हमला, चाहे वह 9-11 हो या लंदन बम धमाका या फिर भारत में दशकों में हुए बड़े हमले, उन सभी के तार इन आतंकी ठिकानों से जुड़े रहे हैं। ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक नाम नहीं है, यह लाखों लोगों की भावनाओं का प्रतिबिंब है।
- 12: ऑपरेशन सिंदूर न्याय का संकल्प है। 6 मई की देर रात और 7 मई की सुबह, पूरी दुनिया ने इस संकल्प को नतीजों में बदलते देखा है। सेना ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर सटीक हमला किया। आतंकियों ने सपने में भी नहीं सोचा था कि भारत इतना बड़ा फैसला ले सकता है, लेकिन जब राष्ट्र सर्वोच्च होता है, तो कड़े फैसले लिए जाते हैं और नतीजे भी मिलते हैं।
PM Modi On Pakistan : पीएम मोदी ने पाकिस्तान को दी खुली चेतावनी, जानें इन प्वाइंट्स में?
