भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर RTI (Right To Information) में खुलासा हुआ है कि प्रधान मंत्री बनने के बाद उन्होंने एक भी दिन की छुट्टी नहीं ली. यहां तक कि जिस दिन पीएम मोदी की मां का देहांत हुआ था उस दिन भी उन्होंने काम किया था
भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने जब से केंद्र की सत्ता संभाली है तब से उन्होंने एक भी दिन की छुट्टी नहीं ली है. सूचना के अधिकार (RTI) के तहत यह खुलासा हुआ है. RTI से मांगी गई जानकारी में कहा गया है कि पीएम मोदी हमेशा ड्यूटी में रहते हैं.
पुणे के RTI एक्टिविस्ट प्रफुल सारदा ने PMO में RTI में दायर कर यह जानकारी मांगी थी. अवर सचिव परवेश कुमार ने उन्हें RTI के तहत जवाब दिया। वे RTI प्रश्नों से का जवाब देने वाले संबंधित मंत्रालय के मुख्य पिंक सूचना अधिका री (CPIO) हैं। जवाब को असम के CM हेमंता बिस्वा सरमा ने X पर शेयर किया है। उन्होंने पोस्ट में लिखा # MyPmMyPride
बता दें कि प्रधान मंत्री मोदी ने पीएम बनने के बाद एक भी दिन छुट्टी नहीं ली है, यहां तक कि जब उनकी माता का देहांत हो गया था उस दिन भी पुत्रधर्म निभाने के बाद वो अपने काम पर वापस जुट गए थे.