IRCTC अक्सर Train से लेकर Flights तक से देश-विदेश की महत्वपूर्ण जगहें घुमाती है. जी हां सैर कराने के लिए अलग-अलग पैकेज मुहैया कराती है. गौरतलब है कि, अब IRCTC ने देश के प्रसिद्ध तीर्थस्थलों की यात्रा के लिए स्पेशल पैकेज का ऐलान किया गया है, जिसमें लोग Bharat Gaurav Train के जरिए काशी विश्वनाथ से लेकर रामनगरी अयोध्या तक और पुरी से लेकर गंगासागर तक की यात्रा कर दर्शन कर सकते हैं.
EMI में भर सकेंगे किराया
सबसे खास और अहम बात यह है की आप इस ट्रेन में लगने वाला किराया EMI में भर सकते हैं. इसमें आने वाला खर्च का आप आसान किस्तों में भुगतान कर सकते हैं. आइए जानते हैं इससे जुड़ी जरूरी बातें……
कब शुरू होगा यह ट्रिप
यदि आप रामनगरी Ayodhya (अयोध्या), Baba Kashi Vishvnath Varanasi (विश्वनाथ की नगरी वाराणसी), Gaya (गया), Ganga Sagar (गंगासागर) और जगन्नाथ पुरी (Jagganath Puri) जैसे धार्मिक स्थलों का एक साथ एक ही टूर के दौरान भ्रमण करना चाहते हैं, तो फिर IRCTC आपके लिए एक बेहतरीन पैकेज ला रहा है, जो सितंबर महीने में शुरू होगा. इसके तहत भारत गौरव ट्रेन से ताज नगरी आगरा (Agra) से शुरू होने वाली यात्रा नौ रात और 10 दिन की होगी और यह यात्रा 13-09-2025 से 22-09-2025 तक चलेगी.
इन स्थलों में दर्शन कराएगी ये ट्रेन
Agra Cantt Railway Station (आगरा कैंट रेलवे स्टेशन) से यात्रियों को गया, Jagannath Puri (पुरी जगन्नाथ मंदिर), Konark Mandir (कोणार्क मंदिर), Calcutta Kali Mandir (कोलकाता की काली मंदिर), Gangasagar (गंगासागर), Baijnath Dham (बैजनाथ धाम), Varanasi (वाराणसी) और Ayodhya (अयोध्या) की यात्रा कराई जाएगी.
कहाँ से चढ़ और उतर सकेंगे यात्री
सबसे पहले आपको बता दें की इस ट्रेन में कुल 767 सीटें हैं. ये अलग अलग श्रेणी के हिसाब से हैं. मसलन सेकंड एसी की 49 सीटें, थर्ड एसी की 70 सीटें और स्लीपर क्लास की कुल 648 सीटें हैं. सफर के दौरान यात्री Agra Cantt (आगरा), Gwalior (ग्वालियर), Jhansi (वीरांगना लक्ष्मी बाई झाँसी), Urai (उरई), Kanpur (कानपुर), Lucknow (लखनऊ), Ayodhya (अयोध्या) और Varanasi (बनारस) रेलवे स्टेशनों से ट्रेन में बैठ सकते हैं और उतर सकते हैं.
क्या क्या शामिल रहेगा पैकेज में
इसमें 2nd AC, 3rd AC एवं Sleeper Class में यात्रा के साथ नाश्ता और दोपहर व रात का भोजन, एसी/ नॉन एसी बसों द्वारा स्थानीय स्थलों के दर्शन कराना शामिल है.
Train Fare (किराया) जिसे EMI में भर सकेंगे
अब बात आती है किराये की, तो Railway की Bharat Gaurav Train से इस यात्रा में इकोनामी श्रेणी (Sleeper Class) स्लीपर में टिकट बुक करने पर पैकेज का प्राइस 18,460 रुपये प्रति व्यक्ति है और बच्चों के लिए (5-11 वर्ष) का पैकेज 17,330 रुपये का है. स्लीपर क्लास ट्रेन यात्रा में डबल/ट्रिपल पर नॉन एसी होटलों में ठहरने, नॉन एसी होटल के कमरे में मल्टी शेयर पर (शेयरिंग/नॉन शेयरिंग-पैकेज के अनुसार) वॉश एंड चेंज एवं नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था मिलेगी.
AC टिकट पर किराया
अब AC के किराये की बात करें तो 3rd AC में बुकिंग करने के लिए पैकेज 30,480 रुपये प्रति व्यक्ति और बच्चों के लिए 29,150 रुपये तय किया गया है. इसमें थर्ड एसी में ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर एसी होटलों (AC Hotels) में ठहरने की सुविधा दी जाएगी. वहीं अगली यानी कम्फर्ट कैटेगरी में 40300 रुपये में व्यक्ति और 38700 रुपये में बच्चों के लिए सेकंड एसी क्लास में यात्रा, डबल/ट्रिपल पर एसी होटलों में ठहरने, एसी होटल के कमरे में डबल/ट्रिपल पर (शेयरिंग/नॉन शेयरिंग-पैकेज के अनुसार) वॉश एंड चेंज के साथ ही एसी ट्रांसपोर्टेशन की व्यवस्था की जाएगी.
कैसे कर सकते हैं पैकेज की बुकिंग
लखनऊ के मुख्य एरिया मैनेजर अजीत सिन्हा ने इस पैकेज के बारे में बताया कि इसकी बुकिंग ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर की जाएगी. आगे बताते हैं कि इस यात्रा सेवा मे LTC और EMI की सुविधा भी उपलब्ध है. ईएमआई की सुविधा IRCTC Portal पर उपलब्ध सरकारी और गैर सरकारी बैंक से ली जा सकती है.
Step By Step Process
यात्रा की बुकिंग पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित IRCTC कार्यालय या IRCTC की बेवसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन की जा सकती है. अन्य जरूरी जानकारियों के लिए कुछ मोबाइल नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं. जो, 9236391908, 8287930908, 8171795153, 9305111763, 8595924294, 8595924299, 8287930926, 8595924293 हैं और रेलवे की ओर से मुहैया कराए गए हैं.