संसद के बाहर पकड़ी गई महिला का नाम और काम पता चल गया

Parliament News Today

Parliament News Today: 13 दिसंबर को संसद दीर्घा में बैठे दो लोग सांसदों के बीच कूद पड़े. और खूब उत्पात मचाई सांसद और सुरक्षा कर्मियों ने संसद के अंदर ही उन्हें धार लिया तो वहीं संसद के बहार दो लोग कलर स्मोक के साथ प्रदर्शन कर रहे थे. बताते चले कि तीनो उत्पति पुलिस कस्टडी में हैं. इसमें से एक महिला भी शामिल है जिसका वीडियो सामने आया है.

Parliament Security Breach: संसद के अंदर और बहार कलर स्मोक से प्रदर्शन करने वाले चारो आरोपियों को पुलिस धार लिया है और उनसे पूछतांछ कर रही है. इन चार उत्पातियों में से एक महिला भी थी जिसका वीडियो सोशल मिडिया में वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उसने प्रदर्शन की वजह बताई है. जब लेडी पुलिस महिला को पकड़ के ले जा रही थी. तब उसने अपना नाम बताया महिला ने कहा मैं सरकार की नीतियों का विरोध कर रही थी. जिसके लिए मेरे पास कोई और तरीका नहीं था.

हम बेरोजगार स्टूडेंट हैं…

संसद के पास ट्रांसपोर्ट भवन के बहार प्रदर्शन करने वाली महिला ने अपना नाम नीलम बताया है. उन्होंने ये कहा-

“हमारी जो भारत सरकार है…जो हम पर ये अत्याचार हो रहे हैं. हम अपने हकों की जो बात करते हैं, तो लाठीचार्ज करके हमको अंदर डाला जाता है. टॉर्चर किया जाता है, तो हमारे पास कोई माध्यम नहीं था.”

जब उनसे पुछा गया कि क्या वो किसी संगठन से जुडी है तो वो इस पर इंकार करते हुए कहा कि

“हम किसी संगठन से नहीं हैं. हम स्टूडेंट हैं…हम बेरोजगार हैं. हमारे माता-पिता इतना काम करते हैं. मजदूर-किसान, छोटे व्यापारी, दुकानदार… लेकिन किसी की बात नहीं सुनी जाती. ये हर जगह हमारी आवाज़ को दबाने की कोशिश करते हैं. ये तानाशाही नहीं चलेगी.” नहीं था.”

बता दे कि संसद दीर्घा से सांसदों के बीच कूद पड़े दोनों शख्स के हाथ में गैस की चैने थी. जिससे पीला धुआँ निकल रहा था. इन दोनों शख्स की पहचान सागर शर्मा और मनोरंजन डी के तौर पर हुई है.

कौन है नीलम कहां की रहने वाली हैं?

kaun hai Neelam kahan ki Rahne Wali hain: नीलम (Neelam) की उम्र 29-30 साल की बताई जा रही है. नीलम मूल रूप से हरयाणा की जींद की रहने वाली हैं. हिसार के ही एक पीजी में रहकर हरियाणा सर्विस की तयारी करती हैं. जानकारी के मुताबिक अपने पीजी में यह बोल के आईं थीं की वह अपने घर जींद जा रही हैं. जींद में उनके मां-पापा रहते हैं. उनके माता-पीता जींद में मिठाई की दुकान चलते हैं. मिली जानकरी के मुताबिक नीलम के माता-पीता को नीलम के संसद भवन जाने की कोई जानकारी नहीं थी.

नीलम की मां ने बताया कि नीलम दो दिन पहले मेरे पास ही थी. वो यह कहकर यहां से निकली थी कि हिसार जा रही हैं. वहीं नीलम के भाई ने बताया कि मेरी बहन किसी भी पार्टी से जुडी हुई नहीं हैं. नीलम के बारे में अभी तक बस इतना पता चला है कि वो एक एक्टिविस्ट हैं. उन्होंने किसान आंदोलन में भाग लिया था. नीलम का कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड भी नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *