रीवा में विकसित होगा पाणिनि संस्कृत विश्वविद्यालय का कैम्पस, लौटेगा पुराना गौरव

Laxman Baag Sansthan Rewa

Panini Sanskrit University campus will be developed in Rewa: रीवा में महर्षि पाणिनि संस्कृत विश्वविद्यालय उज्जैन का नया कैम्पस विकसित किया जाएगा। इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग ने 45 करोड़ 79 लाख रुपए की राशि जारी की है। यह कैम्पस शहर के लक्ष्मणबाग संस्थान के पास 15 एकड़ भूमि पर बनेगा। बतादें कि संस्कृत विवि का कैम्पस रीवा में पिछले साल से ही संचालित हो रहा है। अभी लक्ष्मणबाग में अस्थायी रूप से कक्षाएं चल रही हैं।

बतादें कि रीवा करीब 200 वर्ष पहले संस्कृत शिक्षा का बड़ा केन्द्र हुआ करता था। यहां रामानुज संप्रदाय के कई विद्वान रहे हैं, जिनसे शिक्षा ग्रहण करने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से छात्र आते थे। समय के साथ संस्थान बंद हो गया लेकिन संस्कृत शिक्षा की मांग लगातार की जाती रही है। पूर्व में प्रशासन की ओर से प्रस्ताव भेजा गया था। वित्तीय व्यय समिति ने परीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जिसके बाद उच्च शिक्षा विभाग की ओर से राशि जारी की गई है। यहां छात्रावास एवं विवि का अपना परिसर तैयार होने के बाद नई कक्षाएं प्रारंभ होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *