अफगानिस्तान से हार नहीं पचा पा रहे पाकिस्तानी फैन्स, ऊपर से गौतम गंभीर ने नमक छिड़क दिया

Gautam Gambhir's comments on Pakistan's defeat

World cup में Afganistan के हाथों Pakistan की करारी हार की चर्चा हर तरफ हो रही है. गौतम गंभीर ने इस बीच पाकिस्तान की हार को लेकर जो कहा है, वो जले में नमक छिड़कने जैसा है.

वर्ल्ड कप(World Cup) में अफगानिस्तान के हाथों पाकिस्तान(AFG vs PAK) को मिली हार की चर्चा हर तरफ हो रही है. मैच में जैसा खेल अफगानिस्तान ने दिखाया, उसकी काफी तारीफ हो रही है और ये तारीफ और बढ़ जाती है जब इंग्लैंड और पाकिस्तान जैसी चैंपियन टीमों को हराया हो. बता दें की अफगानिस्तान ने वनडे क्रिकेट इतिहास में पहली बार पाकिस्तान को हराया है. ऐसे में क्रिकेट प्रेमी इसे बड़े उलटफेर की तरह देख रहे हैं. इसी बीच अपनी बेबाक अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले पूर्व इंडियन क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की राय इससे काफी अलग है.

“गौतम गंभीर ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए अफगानिस्तान टीम की तारीफ की. साथ ही इंडियन टीम के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने पाकिस्तान की हार को उलटफेर मानने से इंकार कर दिया है. मैच ख़त्म होने के बाद गौतम गंभीर Star Sports के एक शो में इरफ़ान पठान से बातें करते हुए कहा”

मैं इस जीत को बिल्कुल भी उलटफेर नहीं मानता हूं. अफगानिस्तान की टीम पूरे टूर्नामेंट में पाकिस्तान से बेहतर क्रिकेट खेलती आई है. मेरे हिसाब से उलटफेर तब होता, अगर पाकिस्तान की टीम अफगानिस्तान को हरा देती. मै इतनी बड़ी बात इसलिए कह रहा हूं कि इस टूर्नामेंट मे अफगानिस्तान ने कमाल का खेल दिखाया है. भारत की बॉलिंग अटैक के सामने भी अफगानिस्तान ने पाकिस्तान से ज्यादा रन बनाए थे. पहले इंग्लैंड को हराया और अब पाकिस्तान को भी.”

https://twitter.com/kyabataubhai/status/1716501795831517281

मैच में क्या हुआ?

बात मैच की करें तो पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी. इमाम उल हक़ और अब्दुल्लाह शफीक ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 56 रन जोड़े। इमाम 11वें ओवर की पहली बॉल पर नूर अहमद का शिकार बने. इमाम ने 17 जबकि शफीक ने 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 58 रन बनाए। कप्तान बाबर आजम ने एक छोर संभाले रखा सिंगल डबल से स्कोर को बढ़ाते रहे. बाबर आजम को दूसरी छोर से किसी का सपोर्ट नहीं मिला। रिजवान महज 8 रन बनाकर आउट हो गये. 25 रन बनाकर सौद शकील आउट हुए. 74 रन के निजी स्कोर में बाबर आजम भी चलते बने. आखिर में शादाब खान और इफ्तिखार अहमद ने 40-40 रन की पारी खेलकर टीम के स्कोर 282 रन के फाइटिंग टोटल तक पहुंचा दिया।

फिर बारी आई अफगानिस्तान की बैटिंग की. तो ओपनर्स रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने टीम को आक्रामक शुरुआत दिलाई। गुरबाज शुरुआत से ही काफी अटैकिंग दिखे पाकिस्तान के सारे बॉलर्स को बरी–बरी से खूब कूटा। इब्राहिम जदरान ने गुरबाज का भरपूर साथ दिया लगातार स्ट्राइक रोटेट करते रहे. दोनों ने मिलकर देखते ही देखते 21 ओवर में 130 रन बोर्ड पर लगा दिए. गुरबाज 53 गेंद पर 65 रन बना कर शाहीन अफरीदी की गेंद पर आउट हुए. लेकिन दूसरे छोर पर जादरान टिके रहे. 190 के स्कोर में जादरान को हसन अली ने आउट किया। जदरान ने 113 गेंद पर 87 रन बनाए। इसके बाद आए हशमतुल्लाह शाहीदी ने कप्तानी पारी खेली और रहमत शाह के साथ मिलकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। पॉइंट टेबल की बात करें तो अफगानिस्तान ने चार अंक के साथ पॉइंट टेबल में पांचवे जबकि पाकिस्तान इतने ही अंक के साथ चौथे स्थान पर है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *