Pakistan Entertainment Ban on Social Media: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी कलाकारों की भारत को लेकर आई नकारात्मक टिप्पणियों ने एक बार फिर से भारतीय जनता को गुस्सा दिला दिया है। इन कलाकारों ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि यह कलाकार भारत द्वारा किए गए प्रयासों का बिल्कुल भी महत्व नहीं देते हैं।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद कई पाकिस्तानी कलाकारों ने सोशल मीडिया (pakisatni actors on operation sindoor) के जरिए भारतीय सरकार और उसकी इस कार्यवाही की कड़ी निंदा की।उन्होंने भारत के खिलाफ बड़ी बुरी बातें भी लिखी।
जिसके चलते अब एक नया विवाद खड़ा हो गया है। ऐसी गैर जिम्मेदाराना टिप्पणियों के चलते ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने इन कलाकारों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया है।
AICWA ने लगाया पूरी तरह बैन(AICWA ban on pakistani actors)
AICWA ने फवाद (fawad khan)और माहिरा(mahira khan) की इन बयानों को भारत विरोधी और अपमानजनक बताते हुए कहा है की ऐसी टिप्पणियां हमारी छवि को नुकसान पहुंचाने की नाकाम कोशिश भर हैं। लेकिन इन कलाकारों ने भारत के द्वारा दिए गए सम्मान को भुला दिया और भारत के पक्ष को देखा भी नहीं। जिस वजह अब इन कलाकारों को भारतीय फिल्म उद्योग से पूरी तरह से बैन किया जाता है।
मालूम हो कि पाकिस्तानी कलाकारों को आंशिक रूप से प्रतिबंध लगा था जिसमें वह भारत में आकर काम नहीं कर सकते थे, लेकिन भारत से बाहर जिन फिल्मों की शूटिंग होती थी , जिन्हें वह अक्सर दुबई में शूट कर लेते थे। ऐसी फ़िल्मों और गानों को अब तक रिलीज़ होने दिया जाता था।लेकिन अब इन कलाकारों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया है इसका मतलब है कि इनका कोई भी काम भारत में रिलीज नहीं होगा। यह एक बहुत बड़ा कदम है।
और पढ़ें: Bollywood Fashion Icon Sonam Kapoor: सोनम को हो रहा अफसोस बोली काश मैंने की होती पढ़ाई
बॉलीवुड का पूरा समर्थन कहा देश से बढ़कर कुछ भी नहीं (bollywood supported this decision)
AICWA कि इस महीने का बॉलीवुड कलाकारों ने समर्थन किया है। बॉलीवुड के कुछ कलाकार तो यह मांग कई सालों से कर रहे थे कि पाकिस्तानी कलाकारों पर पूर्ण रूप से पदबंध लगना चाहिए लेकिन अब पहलगाम हमले के बाद इस मांग में तेजी पड़ गई थी। अब इन पार्क कलाकारों की ऐसी टिप्पणियां देखने के बाद कदम उठाना बहुत जरूरी हो गया था इसलिए AICWA ने ऐसा कड़ा कदम उठाकर साफ संदेश दिया है कि बॉलीवुड भी देश ने साथ का कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।
मालूम हो कि इससे पहले ऑपरेशन सिंदूर के सफल होने पर बॉलीवुड के सारे बड़े कलाकारों ने इसकी जमकर तारीफ की थी और सेना की सुरक्षा की दुआ की थी। अब पाकिस्तानी कलाकारों पर लगे पूर्ण प्रतिबंध को लेकर भी पूरा बॉलीवुड एकमत नजर आ रहा है। अब एक बात तो साफ है कि भारतीय फिल्मों में पाकिस्तानी कलाकारों की उपस्थिति अब मुश्किल ही नहीं लगभग नामुमकिन ही है।