रीवा में मामा-भांजे के पैसे के विवाद में मासूम की दर्दनाक मौ#त, जानिए पूरी घटना

Rewa

Painful death of an innocent child due to money dispute between uncle and nephew in Rewa: मध्य प्रदेश के रीवा जिले के जनेह थाना क्षेत्र में 4 अक्टूबर को मामा-भांजे के बीच पैसे के लेन-देन को लेकर हुए विवाद ने भयावह रूप ले लिया, जिसमें मारपीट के दौरान एक 5 वर्षीय मासूम बच्चे की 6 अक्टूबर को इलाज के दौरान मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें : सोहागी घाटी में फिर खौफनाक हादसा: ट्रक पलटने से चालक की मौत, चपेट में आये चार कार सवार घायल

परिजनों के अनुसार, जनेह निवासी मयंक प्रजापति का अपने मामा से पुराना पैसों का विवाद चल रहा था, जो शनिवार को इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में लाठी-डंडों से हंगामा हो गया। विवाद के बीच मयंक की मां अपने गोद में मासूम बच्चे को लेकर बीच-बचाव करने पहुंची, तभी किसी ने अचानक धक्का दे दिया, जिससे बच्चा मां की गोद से गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया। तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों के प्रयासों के बावजूद रविवार को उसकी मौत हो गई।

पीड़ित परिजनों ने मामा पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मारपीट की चोटों से ही बच्चे की मौत हुई, जबकि कुछ का मानना है कि गोद से गिरने का असर था। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई, और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के चाचा ने बताया, “हमारा बच्चा निर्दोष था, बस मां की गोद में था। विवाद सुलझाने के चक्कर में यह हादसा हो गया। मामा पक्ष को सजा मिलनी चाहिए।”

जने थाना प्रभारी ने बताया, “दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। मासूम के शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया, जो रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय होगी। फिलहाल, बयान दर्ज कर जांच चल रही है। दोनों पक्षों को शांति बनाए रखने की हिदायत दी गई है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *