‘Paatal Lok’ 2 teaser released: मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ के दूसरे सीजन का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कुछ समय पहले ही मेकर्स ने इस सीरीज के दूसरे सीजन का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया था. वहीं अब फैंस की एक्साइटमेंट को देखते हुए इस सीरीज (Paatal Lok 2) के मेकर्स ने ‘पाताल लोक’ के सीजन 2 का पहला टीजर रिलीज कर दिया है. शुक्रवार यानी आज के दिन प्राइम वीडियो के अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर इसका टीजर शेयर किया गया है, इस वीडियो के साथ ही क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज (Paatal Lok 2) की रिलीज डेट भी सामने आई है.
‘पाताल लोक’ के सीजन 2 का टीजर आया सामने
गौरतलब है कि, प्राइम वीडियो ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सीरीज ‘पाताल लोक’ (Paatal Lok 2) के सीजन 2 का टीजर रिलीज करने के साथ ही इसकी रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है. वेब सीरीज का खतरनाक टीजर रिलीज करते हुए कैप्शन में लिखा है कि, “P इज नॉट फॉर पार्किंग, P फॉर पाताल लोक.’ इस टीजर (Paatal Lok 2) वीडियो में एक्टर जयदीप अहलावत हाथीराम बने नजर आ रहे हैं और कहानी सुनते दिख रहे हैं. इस कहानी में जयदीप अहलावत सुनते हैं कि ‘एक ऐसा शख्स है जिसे कीड़ों से नफरत है. जो उसे मारने के बारे में सोचता है’. वीडियो के आखिर में जयदीप कहते हैं, ‘उस शख्स ने क्या सोचा, अगर उसने एक कीड़े को मार दिया तो खेल खत्म…पाताल लोक में ऐसा नहीं होता.’
ये भी पढ़े: बेबी बंप को फ्लैट करती दिखीं Athiya Shetty, पति KL Rahul के साथ शेयर किया ये क्यूट वीडियो
ये स्टार्स सीरीज में आएंगे नजर
बता दें कि, ‘पाताल लोक’ (Paatal Lok 2) के सीजन 2 को क्लीन स्लेट फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है और इसकी पार्टनर यूनोइया फिल्म्स एलएलपी है. इस सीरीज को अविनाश अरुण धावरे ने डायरेक्ट किया है. यह सीरीज में कुल 8 एपिसोड हैं, जो 17 जनवरी से प्राइम वीडियो पर रिलीज होंगे. ‘पाताल लोक’ (Paatal Lok 2) के इस सीजन में जयदीप अहलावत के साथ-साथ इश्वाक सिंह, गुल पनाग, तिलोत्तमा शोम, नागेश कुकुनूर, जाह्नु बरुआ जैसे सितारे नजर आने वाले हैं. ‘पाताल लोक’ का पहला सीजन मई 2020 में रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद भी किया था. अब इसके दूसरे सीजन के रिलीज होने का इंतजार है.