OYO New Guidelines: अविवाहित जोड़ों की OYO में नो एंट्री, जानें क्या हैं नए नियम

oyo new guidelines

OYO New Guidelines: OYO ने अपने नियमों में बड़ा बदलाव किया है. इस प्लेटफॉर्म से जुड़े होटलों में अविवाहित जोड़ों की एंट्री बैन करने का फैसला लिया गया है. जिसकी शुरुआत यूपी के मेरठ जिले से की जा रही है.

On Your Own ( OYO) की मदद से भारत के किसी भी शहर में सस्ता होटल ढूंढना और वहां स्टे करना आसान हुआ है। लेकिन कंपनी ने नए साल यानी 2025 में अपने नियमों में बड़ा बदलाव किया है। इसमें अब अविवाहित जोड़ों की एंट्री को बैन करने का फैसला किया गया है. अब तक OYO में प्रेमी जोड़ों को आसानी कमरे मिल जाते थे, लेकिन कंपनी ने अब इस पर रोक लगा दी है. इस बदलाव की शुरुआत यूपी के मेरठ जिले से की जा रही है.

यूपी से होगी नए नियम की शुरुआत

OYO ने ऐलान किया है कि अब होटल्स में उन कपल्स को एंट्री नहीं दी जाएगी जो अविवाहित हैं. मतलब यदि किसी जोड़े को ओयो होटल्स में रूम बुक कराना है, तो उसे अपनी शादी का सबूत या रिश्ते का प्रमाण देना होगा। ट्रैवल और हॉस्पिटैलिटी प्लेटफॉर्म ओयो द्वारा अविवाहित जोड़ों के चेक इन पर बैन का नया नियम इसी साल लागू होगा, जिसकी शुरुआत मेरठ से होने जा रही है. शहर के ओयो से कनेक्टेड सभी होटल्स को ये नियम तुरंत लागू करने के निर्देश दिए गए हैं.

कपल्स को देने पड़ेगा प्रमाण

OYO की नई गाइडलाइंस में साफ़ कहा गया है कि ऑनलाइन बुकिंग करने वाले सभी जोड़ों को अब चेक-इन के समय अपने रिश्ते का वैध प्रमाण प्रस्तुत करना होगा। इसके साथ ही सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया है कि कंपनी द्वारा मेरठ में इस नियम को लागू करने के बाद इसके फीडबैक के आधार पर अन्य शहरों में भी इसका विस्तार किया जा सकता है.

क्या नए नियम लागू करने की वजह?

रिपोर्ट्स के मुताबिक़ कुछ स्थानीय और सिविल सोसायटी ग्रुप्स की ओर से कंपनी से संपर्क कर अपील की गई थी कि अविवाहित जोड़ों को होटल में रूम न दिया जाए. खासतौर पर मेरठ सहित कुछ अन्य शहरों में. इसके बाद कंपनी ने अपनी गाइडलाइंस में बड़ा बदलाव किया है. कंपनी का ये कदम ग्राहकों को लंबे समय समय तक ठहरने और दोबारा बुकिंग के लिए प्रोत्साहित करने और उनमें भरोसा बढ़ाने में भी मददगार हो सकता है.

30 से ज्यादा देशों में है OYO का कारोबार

ओयो की वेबसाइड से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी भारत सहित लगभग 30 से ज्यादा देशो में होटल्स और होम स्टे सर्विस मुहैया कराती है. इसके नेटवर्क में 1.50 लाख से ज्यादा होटल हैं. कंपनी की सेवाएं मेक्सिको, इंडोनेशिया, डेनमार्क, मलेशिया, ब्रिटेन, जापान, नीदरलैंड, ब्राजील और अमेरिका जैसे देशों में उपलब्ध कराई जा रही हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *