Tiger 3 के लिए Salman Khan ने कितने पैसे लिए?

Tiger 3

सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म Tiger 3 को लेकर सुर्ख़ियों में हैं. सलमान की फिल्म ‘Tiger 3’ दिवाली के दिन धमाल मचाने को तैयार है. Salman Khan ने टाइगर फ्रेंचाइज की पहली फिल्म ‘Ek Tha Tiger’ के लिए 15 करोड़ फीस ली थी. साथ ही प्रॉफिट शेयरिंग में उनका 10 प्रतिशत हिस्सा था. ‘Tiger Zinda Hai’ के लिए उन्हें 130 करोड़ रूपए मिले थे. अब जानते सलमान खान टाइगर 3 के लिए कितनी फीस ले रहे हैं?

Salman Khan अपनी फिल्म Tiger 3 के लिए लगोट कस चुकें हैं. गाने और ट्रेलर से लेकर दूसरे कंटेंट प्रमोशन के लिए मार्किट में उतारे जा चुके हैं. फिल्म का माहौल टाइट हैं और फैंस में हाइप है. इस फिल्म को सलमान खान के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बनाने का पूरा प्रबंध कर लिया गया है. गुरु तभी तो सलमान खान वनडे World CUP में भी फिल्म का माहौल टाइट करने पहुंचे थे. अब टाइगर 3 के लिए सलमान खान कितनी फीस ले रहे हैं पता चल गया है. सोशल मिडिया में ऐसी खबरें तैर रहीं है कि Salman Khan इस फिल्म के लिए 100 करोड़ रूपए चार्ज कर रहे हैं. हालांकि इसमें पेंच है.

Tiger 3 Film update: कोईमाई की रिपोर्ट के अनुसार Salman Khan फिल्म Tiger 3 के लिए प्रॉफिट शेयरिंग में हैं. उनका फिल्म के प्रॉफिट में 60 प्रतिशत हिस्सा होगा। इस 60 प्रतिशत को ही 100 करोड़ के बराबर बताया जा रहा है. खैर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता अगर फिल्म बजाफाड कमाई करती है तो बढ़ भी सकता है और नहीं चली तो घाट भी सकता है. Film के चलने के चांस इसलिए हैं कि YRF स्पाई यूनिवर्स की पिछली फिल्म Pathan बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया था. पठान ने भारत बस में 500 करोड़ रुपिया से ज्यादा का कलेक्शन किया था और इस फिल्म में Shahrukh Khan ने प्रॉफिट शेयरिंग का मॉडल अपना कर 200 करोड़ रुपिया अपने घर ले गए थे.

अगर सलमान खान भी इस फिल्म से 200 करोड़ रूपए कमा लेते हैं तो पिछली फिल्मों की तुलना से बड़ा जंप होगा। इस फिल्म की फ्रेंचाइज की पहली फिल्म थी ‘एक था टाइगर’ सलमान खान इस फिल्म के लिए 15 करोड़ रूपए चार्ज किए थे और ‘टाइगर ज़िंदा है’ के लिए सलमान खान को 135 करोड़ रूपए मिले थे। ये लगभग पहली फिल्म की तुलना में 8.5 गुना ज्यादा था. सलमान खान अपनी पिछली फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के लिए लगभग 125 करोड़ रूपए चार्ज किये थे. लेकिन ये फीस प्रॉफिट शेयरिंग पर थी और फिल्म चली नहीं, इसलिए ये फीस जरूर रिवाइज हुई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *