Onion Price Hike Reason: देश मे क्यों बढ़ रही है प्याज़ की कीमत?, जानें कब कम होंगे दाम

जानें कब कम होंगे दाम

पिछले हफ्ते देशभर में प्याज़ कि कीमत 25 से 30 रु किलो तक चल रही थी लेकिन अचानक से आये दामों की उछाल ने मार्केट के साथ साथ ग्राहकों को भी परेशान करना शुरू कर दिया है. आज देशभर में प्याज के दाम लगभग 47 से 80 रु किलो तक चल रहे हैं.

Onion Price Hike: प्याज़ की आल इण्डिया रिटेल की कीमत पिछले हफ्ते से 57% बढ़कर 47 रु प्रति किलो बिक रही है. केंद्र ने 25 रु किलो की रियायती दर पर बफर प्याज की सेल बढ़ने का निर्णय लिया है ताकि आम लोगों को राहत मिल सके. उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के अनुसार प्याज की औसत रिटेल कीमत शुक्रावार को बढ़ के 47 रु प्रति किलो हो गयी जो पिछले साल इसी मौसम में 30 रु प्रति किलो बिक रही थी.

क्यों बढ़ रही है प्याज की कीमत?

मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया की मौसम सम्बन्धी दिक्कतों के कारण खरीफ प्याज के बुवाई में देरी हुई जिसके चलते फसल आने में देरी हुई है. ताज़ा खरीफ फसल बाजार में आ जानी चाहिए थी लेकिन इस साल अबतक ऐसा नहीं हुआ है। अधिकारी ने बताया की भण्डार में रखी रबी प्याज़ खत्म होने और खरीफ प्याज़ अबतक न आने के चलते ये दिक्कत हुई है जिसके चलते थोक और रिटेल बाज़ारों में प्याज़ के रेट इतने हाई हो रहें हैं.

इस साल सरकार ने बफर प्याज़ स्टॉक को दोगुना कर दिया है, इससे लोकल बाजार में सुधर होगा और कीमतों के उछाल में रोक लगेगी।

फाइनेंसियल ईयर 2023-24 के लिए उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने NCCF और NAFED के सहयोग से 5 लाख टन प्याज़ का बफर स्टॉक बनाये रखा है, आने वाले दिनों में 2 लाख टन और प्याज़ खरीदने की योजना है. दिल्ली में प्याज़ की औसत कीमत 75 रु प्रति किलोग्राम है.

उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह के मुताबिक अगस्त के मध्य से बफर प्याज़ उतार रहें हैं और कीमतों की बढ़ोतरी रोकने के साथ साथ उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए रिटेल सेल बढ़ा रहें हैं. मंत्रालय के अनुसार जिन राज्यों में प्याज़ की कीमत में उछाल आ रहा है वह हम बफर स्टॉक उतार रहें हैं.

अगस्त के मध्य से लेकर अबतक 22 राज्यों में 1.7 लाख टन प्याज़ थोक और रिटेल मार्केट में उतारा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *